Thursday, 15 October 2015

मुंबई पोलीस मुख्यालय की बिल्डिंग का काम 32 महीने से अटका

मुंबई के विकास कामों में जैसी देरी होती है उसीतरह की देरी की चपेत में मुंबई पोलीस मुख्यालय की बिल्डिंग आ गई हैं। बिल्डिंग का काम 32 महीने से लटकने से मेसर्स चौधरी एंड चौधरी ठेकेदार से रु 16.68 लाख का जुर्माना वसूलने की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को महाराष्ट्र राज्य पुलिस गृहनिर्माण व कल्याण महामंडल ने दी हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुंबई पुलिस मुख्यालय में स्थित प्रस्तावित बिल्डिंग की जानकारी मांगी थी। महाराष्ट्र राज्य पुलिस गृहनिर्माण व कल्याण महामंडल के जन सूचना अधिकारी एवमं लेखा अधिकारी एस.एम.देवकर ने अनिल गलगली को बताया कि प्रस्तावित बिल्डिंग का कार्यारंभ आदेश ठेकेदार मेसर्स चौधरी एंड चौधरी को दिनांक 25 अगस्त 2011 को दिया गया था। 32 करोड़ ये स्वीकृत ठेके की रकम थी और योजना को पूर्ण करने की समय अवधि 18 महीने की थी। 24 फरवरी 2013 तक योजना पूर्ण न होने से 31 मई 2014 ये योजना को दिया हुआ डेट लाइन थी। योजना की कुल बढी हुई कुल रकम 22.55 करोड़ हैं जिसमें 13.88 करोड़ स्थापत्य व अन्य काम, 5.75 करोड़ अंतर्गत फर्नीचर काम, 23 लाख किचन व भोजनालयगृह, 2.69 करोड़ एयर कंडीशनिंग ऐसे काम हैं। # वास्तुविशारद को दिए रु 36,48,329 बिल्डिंग का डिजाईन का काम मेसर्स हाफिज कांट्रेक्टर इस वास्तुविशारद द्वारा किया गया है जिसे फीस के तौर पर रु 36 लाख 48 हजार 329 इतनी रकम दी गई हैं। ये जानकारी देते हुए अनिल गलगली को आगे बताया गया कि ये बिल्डिंग निचली मंजिल सहित 6 मंजिली हैं। इस बिल्डिंग में 32 अधिकारी और 950 कर्मचारियों की व्यवस्था होगी। # ठेकेदार को रु 16.68 लाख का जुर्माना दिनांक 1 जून 2014 से ठेकेदार मेसर्स चौधरी एंड चौधरी पर जुर्माना की कारवाई करते हुए दिनांक 31 अगस्त 2015 तक रु 16 लाख 68 हजार इतना जुर्माना वसूल किया गया हैं।

No comments:

Post a Comment