Wednesday, 28 October 2015

महाराष्ट्र राज्य के 5 आईएएस अफसर निलंबित और 1 हुआ बर्खास्त

सरकार बदली लेकिन व्यवस्था बदली नही हैं, ऐसा शोर हमेशा सुनने आता हैं। राज्य सरकार को चलाने में आईएएस अफसरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं। महाराष्ट्र राज्य के 5 आईएएस अफसर गत 3 वर्ष में निलंबित हुए है और 8 वर्ष में सिर्फ एक ही आईएएस अफसर बर्खास्त होने की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को महाराष्ट्र सरकार ने दी हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने महाराष्ट्र सरकार से गत 10 वर्ष में आईएएस अफसरों पर हुई कारवाई की प्रक्रिया के अलावा आईएएस अफसरों का निलंबन, बर्खास्ती और उनके विरोध में प्राप्त शिकायतें और उनपर की गई कारवाई की जानकारी मांगी थी। सामान्य प्रशासन के अवर सचिव ज.बा. कुलकर्णी ने अनिल गलगली को बताया कि दिनांक 21 जून 2012 को मंत्रालय में लगी आग दुर्घटना में उनके कार्यासन का सभी तरह का रेकॉर्ड नष्ट हुआ हैं। उसके बाद 5 आईएएस अफसरों पर निलंबन की और 1 आईएएस अफसर को बर्खास्ती की कारवाई की गई। वर्ष 2007 में विजय कुमार अग्रवाल, आईएएस को बर्खास्त किया गया। दिनांक 21 जून 2012 को मंत्रालय में लगी आग दुर्घटना में उनके कार्यासन का सभी प्रकार का रेकॉर्ड नष्ट होने से उसकी और जानकारी देना मुश्किल होने का दावा कुलकर्णी ने गलगली से किया हैं। निलंबित आईएएस अफसर का नाम और बर्खास्त आईएएस अफसरों की जांच की कारवाई अब भी खत्म नही होने से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 8(1)(ज) के अनुसार इसकी जानकारी फ़िलहाल नही दी जा सकती हैं। अनिल गलगली के अनुसार हर एक सरकार इन्हीं आईएएस अफसरों पर विश्वास रखती हैं लेकिन जनहित काम में जिस तरह से गती देना आवश्यक होता है उसे देने में यहीं आईएएस अफसर असफल साबित होते हैं। खुद के काम में अधिक रुचि लेने से आईएएस अफसरों की निलंबन में वृद्धि होने की बात अनिल गलगली ने कही हैं।

1 comment:

  1. any reason given ? it is sure this suspension is not based on a common citizens Complain.

    ReplyDelete