Monday, 4 May 2020

प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में मेडिकल सर्टिफिकेट

मुंबई के प्रवासी मजदूरों में छात्र, मजदूर और अन्य लोगों को कुर्ला पूर्व स्थित वन रुपी क्लिनिक ने मुफ्त में मेडिकल सर्टिफिकेट देना शुरु किया हैं। बुधवार 6 मई तक सेवा जारी रहेंगी।

प्रवासी मजदूरों को मेडिकल सर्टिफिकेट की अनिवार्यता कर सरकार ने अपरोक्ष तौर पर लूट को इजाजत दी। डॉक्टरों द्वारा 100 रुपए से लेकर 5000 की वसूली शुरु हुई। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने गरीबों की लूट के खिलाफ वन रुपी क्लीनिक के डॉ राहुल घुले से चर्चा की और इसे मुफ्त में देने की पहल की। वन रुपी क्लीनिक जो पहले भी मुफ्त में थर्मल टेस्टिंग कर चुका है उसने इसे सहजता से स्वीकार किया। रविवार से कुर्ला पूर्व में इसे शुरु किया जा चूका हैं। बुधवार 6 मई तक सेवा जारी रहेंगी। अनिल गलगली के अनुसार सरकार, मनपा और पुलिस इस मामले में मूकदर्शक बनने से शिकायत का औचित्य नहीं था। इसलिए डॉक्टरों की रिश्वतखोरी के खिलाफ मुफ्त में मेडिकल सर्टिफिकेट देना ही अच्छा जबाब था।

No comments:

Post a Comment