Wednesday 9 September 2015

शिक्षा मंत्री विनोद तावडे की मार्कशीट देने से बोर्ड का इनकार

अपनी शिक्षा को लेकर विवाद में फंसे महाराष्ट्र राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद श्रीधर तावडे की दसवी और बारहवी की मार्कशीट देने से एसएससी और बारहवी बोर्ड ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को इनकार किया हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने एसएससी और बारहवी बोर्ड से विनोद श्रीधर तावडे की दसवी और बारहवी की मार्कशीट और हॉल तिकीट की जानकारी मांगी थी। जन सूचना अधिकारी और सह सचिव रंजना चासकर ने ऐसी जानकारी जिसकी मार्कशीट होती है उसे देने का नियम होने का दावा किया है। इस आदेश के विरोध में अनिल गलगली ने प्रथम अपील करने पर एसएससी और बारहवी बोर्ड के मुंबई मंडल के विभागीय सचिव सि.या. चांदेकर ने आदेश दिया कि विनोद श्रीधर तावडे की जानकारी त्रयस्थ व्यक्ती की होने से नही दी जा सकती हैं। सूचना का अधिकार अधिनियम,2005 की धारा 11(1) के अंतर्गत जानकारी देने के लिए उस व्यक्ती को लिखित नोटिस दी जाती हैं। ऐसी जानकारी देने के लिए उस व्यक्ती का बैठक क्रमांक, वर्ष और पता देकर स्वतंत्र आवेदन दायर करे। अनिल गलगली ने अपनी अपील में तर्क दिया था कि मार्कशीट नही दी तो भी चलेगा कमसे कम विनोद तावडे उत्तीर्ण है या नही है? इस बाबत लिखित जानकारी दी तो भी चलेगा। इसके बाद भी विभागीय सचिव चांदेकर ने उससे इनकार करने से राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे स्वयंफुर्त होकर पहल कर संदेह का माहौल को दूर करे, ऐसी अपेक्षा अनिल गलगली ने व्यक्त की हैं।

No comments:

Post a Comment