Tuesday, 26 May 2015

5 महिने में मंत्री और सचिव ने डकारा 4.66 लाख का बिसलेरी पानी

मंत्रालय के सभी मंत्री, राज्यमंत्री, सचिव और अन्य लोगों ने 5 महीने में 4.66 लाख का बिसलेरी पानी डकारने की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को महाराष्ट्र सरकार ने दी है। मंत्री और सचिव द्वारा पीये हुए 24 हजार 648 लीटर बिसलेरी पानी के लिए सरकार ने लाखों रुपए पानी की तरह बहाए है जबकि इतने ही पानी के लिए मनपा सिर्फ 171 रुपये लेती है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने महाराष्ट्र सरकार से मंत्रालय में इस्तेमाल होनेवाले बिसलेरी पानी के लिए अदा किए गए कुल शुल्क और कुल लीटर पानी की जानकारी मांगी थी। मंत्रालय कैंटीन के महा प्रबंधक और जन सूचना अधिकारी ज. म. सालवी ने अनिल गलगली को बताया कि दिसंबर 2014 से अप्रैल 2015 इन 5 महीनों में सप्लाई किए गए बिसलेरी बॉटल की संख्या 83 हजार 628 है जिसकी कुल किंमत 4 लाख 66 हजार 19 रुपये और 88 पैसे इतनी है। इसमें सर्वाधिक इस्तेमाल किए गए 250 मिली बिसलेरी बॉटल की संख्या 68 हजार 976 है जिसपर 3 लाख 67 हजार 642 रुपए और 08 पैसे खर्च किया गया है वहीँ 14 हजार 496 बिसलेरी बॉटल ये 500 मिली की थी जिसपर सरकार ने 96 हजार 688 रुपए और 32 पैसे खर्च किया है। 1 लीटर की बिसलेरी बॉटल ये सिर्फ 156 इस्तेमाल करते हुए उसकी किंमत 1 हजार 689 रुपए और 48 पैसे अदा की गई है। मंत्रालय में अक्वागार्ड की उत्तम सुविधा भी उपलब्ध है। अनिल गलगली ने मंत्रालय में कुल इस्तेमाल होनेवाला पानी और बिल की रकम इस जानकारी के अलावा रोजाना आपूर्ति होनेवाला पानी के अलावा बिसलेरी पानी का इस्तेमाल करने के लिए सरकार ने जारी किए हुए आदेश की कॉपी मांगने पर उन्हें अब तक सरकार ने जानकारी नही दी है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के अनुसार बिसलेरी पानी पर लाखों रुपए सरकार भले ही उड़ा रही है लेकिन इतना ही पानी सिर्फ 171 रुपए में मनपा प्रशासन द्वारा मुंबईकरों को मुहैय्या कराती हैं। मनपा द्वारा 1 हजार लीटर पानी पर 4.32 रुपये और सीवरेज शुल्क (4.32+ 2.592=6.912 रुपए ) ऐसा चार्ज वसूलती है। सूखाग्रस्त और दूर दराज गांवों में जनता पानी की बूंद बूंद के लिए तरसती होते हुए मंत्रालय में जनता के लिए कामकाज़ चलानेवाले लाखों रुपए बिसलेरी पानी पर उड़ाना नैतिकता के लिहाज से योग्य न होने की टिप्पणी करते हुए अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेजकर मांग की है कि मनपा का पानी क्वालिटीयुक्त और साफ़ होने से उसका इस्तेमाल करने का आदेश दे। इसके बावजूद अगर किसी मंत्री या सचिव को बिसलेरी पानी का इस्तेमाल करना ही है तो वह उसे खुद ही अपनी जेब से करे।

No comments:

Post a Comment