Friday, 24 April 2015

मुंबई विकास प्लान की हत्यारी कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर वसूलों 12 करोड़

मुंबई को विद्रूप करनेवाला प्लान बनाकर मुंबई के विकास प्लान की हत्यारी कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर उससे 12 करोड़ वसूल करने की मांग आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रिय और मनपा आयुक्त सीताराम कुंटे को लिखे हुए पत्र में उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है कि इसके पहले वाला विकास प्लान वर्ष 1991 से 2011 इस कार्यकाल के लिए था। उसवक्त मनपा के करीब 80 अभियंता एवमं कर्मचारी ने किसी भी तरह की गलती किए बिना प्लान को बनाया था। मनपा ने वर्ष 2009 से नया प्लान बनाने की प्रक्रिया को शुरु कर सर्वप्रथम 'एस.सी.इंडिया लिमिटेड' इस सलाहकार की नियुक्ती की। उसके बाद उस एजेंसी से मन मुताबिक और समाधानकारक काम न होने पर 'एजिस जिओ प्लॉन' इस एजेंसी को काम दिया। इन दोनों एजेंसी को मिलकर 12 करोड़ दिए गए। लेकिन उन्होंने पुरे पैसे लेने के बाद भी ईमानदारी और जमीनी हकीकत के आधार पर काम नही करने से विकास प्लान विवादित हुआ। जनता के 12 करोड़ रुपए इन एजेंसी को दिए जाने से ये रकम उनसे व्याज सहित वसूल कर उन कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करे और इस काम पर ध्यान रखनेवाले सक्षम प्राधिकारी वर्ग पर कारवाई करने की मांग अनिल गलगली ने की है।

No comments:

Post a Comment