Wednesday, 12 December 2018

अदानी वीज कंपनी कुल खर्च और मुनाफा की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करे

मुंबई उपनगर के बिजली उपभोक्ता अब अदानी बिजली कंपनी के बढ़ते हुए बिल से त्रस्त हैं। इसके खिलाफ साकीनाका की जनता ने अदानी के बढ़ते हुए बिजली बिल के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया। साकीनाका स्थित बिजली केंद्र पर मोर्चा भी निकाला गया। अदानी कंपनी के मालिक गौतम अदानी से अपील की गई कि अदानी वीज कंपनी ने अपना सभी व्यवहार पारदर्शक कर कुल खर्च और कुल मुनाफा की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करे।

साकीनाका विभाग की जनता ने बिजली के बढ़ते हुए बिल के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया। राष्ट्रीय एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्बास मिर्जा द्वारा आयोजित आंदोलन में जनता ने अदानी बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की।जरीमरी से निकला मोर्चा साकीनाका स्थित अदानी बिजली कंपनीच्या कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ। इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कहा कि भले ही सरकार ने अदानी बिजली कंपनी के खिलाफ में जांच शुरु की हैं लेकिन जिस तरीके से लूट हो रही हैं उसे कदापि सहन नहीं किया जाएगा। जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई कोई गलत तरीके से लूटता हो तो उसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। अनिल गलगली ने अदानी कंपनी के मालिक गौतम अदानी से अपील कि अदानी वीज कंपनी ने अपना सभी व्यवहार पारदर्शक कर कुल खर्च और कुल मुनाफा की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करती हैं तो आम लोगों को वस्तुस्थिती और सत्य परिस्थिती ज्ञात होगी। हर एक को स्वतंत्र बिजली मीटर और हर महीने को परफेक्ट रीडिंग करने की मांग की गई। इस मौके पर अब्बास मिर्जा, विकास शेलके, दिनेश मधुकुंटा, अवधूत वाघ, सिकंदर शेख, बाबू नाईक, मनी नाडर, फ़ारुख खान, प्रदीप सिंह, अनिल गोले, सीमा खांडेकर, वंदना माने, शकीला बानू शेख, गुडिया पाठकआदी मान्यवर उपस्थित थे। अदानी कंपनी की अधिकारी संपदा जैन को विभिन्न मांगों का ज्ञापन दिया गया जिसपर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

No comments:

Post a Comment