महाराष्ट मेरीटाईम बोर्ड द्वारा वर्सोवा, वसई औए मांडवा स्थित कीचड़ निकलने के लिए गत 5 महीने में 22 करोड़ रुपए निजी यंत्रणा पर खर्च करने की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता को महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड ने दी हैं। महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड के पास स्वतंत्र ड्रेजर व्यवस्था होते हुए भी निजी यंत्रणा पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं।
आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड से गत 3 वर्ष में निकाले गए कीचड़ की जानकारी मांगी थी। महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड के सागरी अभियंता ने अनिल गलगली बताया कि महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड के ड्रेजर द्वारा वर्ष 2016- 17 में गोराई जेट्टी से अप्रैल एप्रिल 2016 से मई 2017 इस दौरान 27,300 घन मीटर कीचड़ निकाला गया। बोरीवली जेट्टी से जनवरी 2017 से मार्च 2017 इस दौरान 23,750 घन मीटर और देवबाग (कल्याण ) से अक्टूबर 2016 से मई 2017 इस दौरान 36,581 घन मीटर कीचड़ निकाला गया। वर्ष 2017-2018 के अप्रैल 2017 से मई 2017 इस दौरान महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड के ड्रेजर द्वारा बोरीवली जेट्टी से 17,250 घन मीटर कीचड़ निकाला गया।
उसके बाद महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड ने निजी यंत्रणा की मदद लेते हुए 5 महीने में 22 करोड़ 14 लाख 43 हजार 470 रुपए खर्च किए है। महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड ने मेसर्स समुद्रा ड्रेजिंग प्रा.लि इस कंपनी को नवंबर 2017 से दिसंबर 2017 इस दौरान 45,988 घन मीटर कीचड़ निकालने के लिए 1 करोड़ 66 लाख 93 हजार 644 रुपए अदा किए हैं। महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड ने मेसर्स समुद्रा ड्रेजिंग प्रा.लि इस कंपनी को दिसंबर 2017 से फरवरी 2018 इस दौरान वर्सोवा स्थित 1,28,586 घन मीटर कीचड़ निकालने के लिए 3 करोड़ 93 लाख 47 हजार 316 रुपए अदा किए हैं। महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड ने मेसर्स रॉक अँण्ड रिफ ड्रेजिंग प्रा.लि इस कंपनी को जनवरी 2018 से मार्च 2018 इस दौरान मांडवा स्थित 1,72,557 घन मीटर कीचड़ निकालने के लिए 6 करोड़ 72 लाख 97 हजार 230 रुपए अदा किए हैं। महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड ने मेसर्स रॉक अँण्ड रिफ ड्रेजिंग प्रा.लि इस कंपनी को अप्रैल 2018 से मई 2018 इस दौरान मांडवा स्थित 2,51,552 घन मीटर कीचड़ निकालने के लिए 9 करोड़ 81 लाख 05 हजार 280 रुपए अदा किए हैं।
अनिल गलगली के अनुसार महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड के पास स्वयं की ड्रेजर यंत्रणा होते हुए भी निजी यंत्रणा की मदद ली हैं। इसलिए निकाला हुआ कीचड़ और कीचड़ को जिस डंपिंग ग्राउंड में डंप किया गया हैं उसकी जानकारी को महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड ने सार्वजनिक करना जरुरी हैं, इसलिए बोर्ड को उसतरह का आदेश देने का अनुरोध गलगली ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे हुए पत्र में करते हुए भविष्य में बोर्ड के ही ड्रेजर से कीचड़ निकालने पर जोर दिया हैं।
No comments:
Post a Comment