Sunday, 15 November 2015

मुंबई यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ संजय देशमुख एलएलबी परीक्षा में हुए फेल

मुंबई यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 740 से अधिक महाविद्यालय और लाखों छात्रों का भविष्य जिस वाईस चांसलर के हाथों में होता हैं इनकी क्षमता को परखना जायज नही माना जाता हैं लेकिन मुंबई यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ संजय वसंत देशमुख एलएलबी परीक्षा में फेल होने की चौकानेवाली जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को मुंबई यूनिवर्सिटी ने दी हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को दिनांक 18.09.2015 को मुंबई यूनिवर्सिटी के परिक्षा परिणाम कक्ष, नाम पंजीकरण विभाग और पुनर्मुल्यांकन विभाग से मुंबई यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ संजय वसंत देशमुख ने दी हुई एलएलबी परीक्षा और परिणाम की जानकारी मांगी थी। मुंबई यूनिवर्सिटी के परिक्षा परिणाम कक्ष के उपकुलसचिव ने अनिल गलगली को बताया कि संजय वसंत देशमुख ने एलएलबी के पदवी शिक्षाक्रम सत्र-1 के अक्टूबर/ नवंबर, 2014 में लिए हुए परिक्षा में आवेदन दाखिल किया था लेकिन वे परिक्षा में बैठे नही थे। साथ ही में शिक्षाक्रम सत्र-2 के अप्रैल/मई, 2015 में लिए हुए परिक्षा में बैठे थे और फेल हुए हैं। # स्थायी नाम पंजीकरण क्रमांक प्रलंबित मुंबई यूनिवर्सिटी के किसी भी परिक्षा में छात्र के पास परिक्षा में बैठने के लिए स्थायी नाम पंजीकरण क्रमांक होना अनिवार्य होता है लेकिन वाईस चांसलर हुए डॉ संजय देशमुख के पास इस तरह का स्थायी नाम पंजीकरण क्रमांक न होने की जानकारी नाम पंजीकरण विभाग ने अनिल गलगली को दी हैं। मुंबई यूनिवर्सिटी के नाम पंजीकरण विभाग के उपकुलसचिव ने अनिल गलगली को बताया कि संजय वसंत देशमुख का नाम पंजीकरण प्रलंबित होने से स्थायी नाम पंजीकरण क्रमांक उपलब्ध नही किया जा सकता हैं। अलिबाग स्थित एड दत्ता पाटील कॉलेज ऑफ लॉ में प्रवेश लेनेवाले संजय वसंत देशमुख की पात्रता प्रलंबित होने से उन्हें स्थायी नाम पंजीकरण क्रमांक जारी नही किया। स्थायी नाम पंजीकरण क्रमांक जारी नही होता है तब तक परिक्षा में बैठने नही दिया जाता हैं और परिक्षा में बैठने पर ऐसे छात्रों का परिणाम घोषित नही होने का आरोप लगाते हुए अनिल गलगली ने कहा कि वाईस चांसलर होने से नियम को बगल में रखकर उनका परिणाम घोषित किया गया। # पुनर्मुल्यांकन के लिए आवेदन किया नही एलएलबी इस शिक्षाक्रम सत्र-2 के अप्रैल/मई, 2015 में लिए गए परिक्षा में बैठकर फेल होने के बाद संजय वसंत देशमुख ने पुनर्मुल्यांकन के लिए आवेदन नही करने की जानकारी अनिल गलगली को मुंबई यूनिवर्सिटी के पुनर्मुल्यांकन कक्ष की उपकुलसचिव ने दी हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुंबई यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ संजय देशमुख एलएलबी परीक्षा में फेल होने को गंभीर बताते हुए सर्च कमिटी ने किस आधार और गुणवत्ता पर देशमुख को मुंबई यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर पद पर आसीन किया है? यह सवाल करते हुए अनिल गलगली ने मुंबई यूनिवर्सिटी के चांसलर और राज्य के राज्यपाल को पत्र भेजकर मुंबई यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा को बचाने की अपील की हैं। डॉ संजय देशमुख के फेल होने से मुंबई यूनिवर्सिटी की उज्वल परंपरा और प्रतिमा मलिन होने की बात अनिल गलगली ने कही हैं।

No comments:

Post a Comment