Friday 29 September 2017

रेलवे के अनियोजन से हुआ हादसा 

परेल- एलफिस्टन एफओबी ब्रीज पर हुआ हादसा रेलवे प्रशासन के अनियोजन के होने का आरोप आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने किया हैं। सतत शिकायत के बाद भी रेलवे प्रशासन ने बरती लापरवाही से आम यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं।

मुंबई उपनगरीय सेवा को लेकर दिल्ली ने हमेशा नकारात्मक भूमिका ली हैं। पूर्व रेलवे मंत्री सुरेश प्रभू ने परेल टर्मिनस की हुई घोषणा आज भी प्रलंबित हैं। परेल स्थित एफओबी ब्रीज पर भीड़ देखते हुए मध्य रेलवे ने कल्याण की ओर लाखों रुपए खर्च कर बनाया गए ब्रीज का इस्तेमाल नहीं हो रहा हैं क्योंकि रेलवे ने अध्ययन किए बिना गलत स्पॉट का चयन करने से लाखों रुपए का खर्च व्यर्थ साबित हुआ हैं। बुलेट ट्रेन के चकल्लस में मुंबई उपनगरी सेवा से यात्रा करनेवाले 75 लाख यात्रियों की सुरक्षा पर राज्य और केंद्र सरकार जानबूझकर ध्यान नहीं दे रही हैं। इस मामले में जांच का फार्स किए बिना जिन बाबूओं की लापरवाही से हादसा हुआ हैं। उन्हें घर भेजने का हिम्मत रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने दिखाने की जरुरत हैं, ऐसा अनिल गलगली ने कहा हैं।

No comments:

Post a Comment