सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, सांताक्रूज़ (पूर्व ) द्वारा विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के मौके मनराज प्रतिष्ठान के सहयोग से एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सांताक्रूज़ (पूर्व ) स्थित मुख्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शैलेंद्र सिंह (वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट) के अलावा आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, डॉ ईशा गुप्ता (एमडी बाल रोग विशेषज्ञ) शिविर के मुख्य अतिथि थे। संस्थान की ओर से मानसिक विकलांगों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
संस्था की प्रमुख मंजूषा सिंह ने संगठन के बारे में जानकारी प्रदान की। मरीजों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को विनोद साडविलकर, जितेंद्र तांडेल, जयराम नाईक, जय साटेलकर, योगेश माने,धनंजय पवार, गणेश पवार, स्नेहा पवार, मंदेश पवार, सुजाता सावंत, स्वाती पाटील, श्रुती गमरे, डाॅ.श्रुती हळदणकर, डाॅ.वासंती करीधावन, संदिप हिरे, विश्वनाथ सावंत, श्याम भगत, राॅड्रीग्स (एक्वा फाउंडेशन), राघव चौधरी, सिंथीया मॅथ्यूस, नम्रता मेहता, भावेश मेहता, अनिल देव, दिपक मेहता, गीता मेहता, गीता ठक्कर, चारूदत पावसकर, शिक्षिका संजना मसूरकर, भोपाल सीपीए संस्था के जसवंत राणा उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बच्चों और माता-पिता की भागीदारी के साथ, 115 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। संगठन की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता मनोज नाथानी और विनोद साडविलकर को विशेष धन्यवाद दिया गया। राजू गोल्लर, शशिकांत फड़के सीपीए स्टाफ ने कड़ी मेहनत की। विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस को सभी उपस्थित जनों ने अपने दु:खों को भूलकर उत्साह में मनाया।
No comments:
Post a Comment