Monday, 8 April 2019

नवोदय विद्यालय ने हमेशा देश को नई दिशा देने का कार्य किया हैं- अनिल गलगली


नवोदय विद्यालय ने हमेशा देश को नई दिशा देने का कार्य किया हैं। आज की मौजूदा शिक्षा का व्यापारीकरण और होती क्षति के मद्देनजर फिर एक बार नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्र- छात्राओं को आगे बढ़कर इसे रोकने की चुनौती को स्वीकारने की अपील आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने की हैं। वे ठाणे के आनंद बैंक्वेट हॉल में जवाहर नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों द्वारा आयोजित मेलमिलाप कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुंबई शहर और उसके आसपास रहने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों द्वारा ठाणे के आनंद बैंक्वेट हॉल में मेलमिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुंबई में छात्रों द्वारा "जाम" जवाहर नवोदय विद्यालय एलुमनी एसोसिएशन मुंबई द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर ऊंचा मुक़ाम हासिल कर उच्चतम ओहदे में पहुंके छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथी के तौर पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े देवेंद्र शुक्ला, नंदुरबार नवोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण राव उपस्थित थे। वहीं आईपीएस विशाल ठाकुर, आईपीएस सदानंद दाते, रेलवे विभाग की उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.सुमंता देवलकर, कर्नल वीरेंद्र पांडे, वैज्ञानिक राजकमल गौतम, मेट्रो पोलिटीयन मजिस्ट्रेट प्रवीण देशमाने, सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल के अधिक्षक मधुकर गायकवाड़, सहायक मनपा आयुक्त पंकज पाटील, आरिफ़ शेख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर देश के विभिन्न क्षेत्रों एवं सरकारी संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे अतिथियों ने अपनी बातें रखी। साथ ही कार्यक्रम में उत्साहित भूतपूर्व छात्रों ने देश मे संस्था द्वारा जरूरतमंदों को आवश्यकता के अनुसार मदद करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बृजेशकुमार बिंदवार,अजय सिंह, डॉ सौरभ जैन, डॉ उमेश वर्जे, सुरेखा पानसे, पिंकी रामावत, कैलाश धन चरण ,निज़ाम कंथालिया, शंकर चाहर, राज कुमार, आरिफ खान, श्यामली हर्ष, स्वाति कांबले, प्रियंका बनकर, सपन रोकड़े ,पंकज खिल्लारे ,अविनाश दुर्जे, याचना सिंह, अरिहंत यादव, कुलदीप पिल्लेवाड, संदीप पिल्लेवाड, ब्रह्मनंद सूर्यवंशी, नरेश शर्मा, रामअवतार मीना, डॉ बरातू, डॉ प्रशांत सावरकर, माधव बारे, बालाजी बार्गे, उमेश भोईर, त्रिमुख गोडबोले उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment