वसई पूर्व स्थित शिरवली गाव में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना की जानकारी देते हुए उसके लिए महिलाओं को 2 दिवसीय महिला प्रशिक्षण शिबीर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बोलते हुए वसई- विरार महानगरपालिका के महापौर रुपेश जाधव ने कहा कि महिलाओं को स्वयंरोजगार देने के लिए महानगरपालिका कटिबद्ध हैं और उसके लिए महिलाओं को पहल करनी चाहिए।
पंचशील युवक मंडल और श्रम व रोजगार मंत्रालय द्वारा आयोजित शिबिर का उद्घाटन सूचना अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली ने किया। अनिल गलगली ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अपील कि हर महिलाओं की योजना और उसका कार्यान्वयन की प्रक्रिया समझकर लेने की आवश्यकता हैं। शिक्षा अधिकारी हसमुख जारीया ने कहा कि सरकार हमेशा महिलाओं को विभिन्न जरिए प्रोत्साहन देने का कार्य करती हैं। प्रोफेसर अफरोज शेख ने रोजाना जीवन की महत्वपूर्ण टिप्स दी। आयमन कांचवाला ने कहा कि महिलाओं को स्वयं की ताकत परखने की जरुरत हैं।
इस मौके पर स्थायी समिती सदस्य वैभव पाटील, उप आरोग्य सभापती भुपेंद्र पाटील, ग्राम पंचायत सदस्य वैशाली उबाले, ग्राम सेवक श्रीकांत मोरे, सुभाष गायकवाड, किरण बढे, नितीन गायकवाड, शंकर उथले, भूषण मोने, दिनेश मधुकुंटा, उपेंद्र सोनटक्के, अरुण भोईर, राजेंद्र उबाले, किरण जाधव, प्रणाली मुकणे, हेमंत गायकवाड, पंकज जाधव, मिलिंद उबाळे, रमेश उबाले, उदय जाधव, रघुनाथ जाधव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश उबाले ने किया।
No comments:
Post a Comment