Tuesday 17 July 2018

डॉ नीरज हाटेकर ने पीएचडी करने के लिए थीसिस चोरी की जांच रिपोर्ट तैयार 

मुंबई विद्यापीठ के डॉ नीरज हाटेकर ने पीएचडी करने के लिए की हुई थीसिस चोरी की जांच की रिपोर्ट तैयार हैं और उसे मैनेजमेंट कौंसिल के पास पेश करने के बाद जांच की रिपोर्ट उपलब्ध करने की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को मुंबई विद्यापीठ ने दी हैं। 

डॉ नीरज हाटेकर पर उनकी पत्नी रजनी माथुर के प्रबंध से थीसिस चोरी करने का आरोप होते ही चांसलर और राज्यपाल विद्यासागर राव ने जांच के आदेश दिए थे। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने डॉ नीरज हाटेकर की हुई जांच और उसके बाद तैयार जांच की रिपोर्ट मांगी थी। मुंबई विद्यापीठ के प्रबंध विभाग के उप कुलसचिव ने अनिल गलगली को बताया कि मुंबई विद्यापीठ के डॉ नीरज हाटेकर पर हुए थीसिस चोरी की जांच की रिपोर्ट मैनेजमेंट कौंसिल के पास निर्णय के लिए पेश करने के बाद जांच की रिपोर्ट  की कॉपी दी जाएगी। अनिल गलगली के अनुसार जांच की रिपोर्ट जल्द से जल्द सार्वजनिक करना जरुरी हैं। इस जांच की रिपोर्ट को मैनेजमेंट कौंसिल के समक्ष पेश करने में कोताही बरतने के बजाय इसपर शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे मुंबई विद्यापीठ की प्रतिमा मलिन होने से बचेगी।

No comments:

Post a Comment