Wednesday 31 January 2018

एमएमआरडीए का मराठी और अंग्रेजी कमजोर

एमएमआरडीए प्रशासन ने चिंचपोकली स्थित बिठाए बोर्ड में अंग्रेजी और मराठी की ऐसी-तैसी करते हुए अंग्रेजी में  Late Com. Gulabrao Ganacharya Chowk और मराठी में कै. कॉम्रेड गुलाबराव गणाचार्य ऐसा बोर्ड लगाना  जरुरी हैं।

इस मामले को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त यूपीएस मदान को लिखित पत्र भेजकर मांग की हैं कि जिस ठेकेदार ने गलती की हैं उसपर जुर्माना लगाते हुए गलती को सुधारा जाए तथा एमएमआरडीए प्रशासन ने जहां जहां पर ऐसे बोर्ड लगाए हैं उसकी पुनश्च जांच कर सभी स्थानों पर हुई गलतियों को सुधारा जाए। 

No comments:

Post a Comment