Monday, 27 October 2025

आईएफटीएए अवार्ड्स की ट्रॉफी का भव्य लॉन्च

आईएफटीएए अवार्ड्स की ट्रॉफी का भव्य लॉन्च

पद्मिनी कोल्हापुरे और पूनम ढिल्लों सहित कई हस्तियां रहीं मौजूद


देश की रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके परिवारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से समाजसेवी एवं व्यवसायी कुशल सुरेश धुरी द्वारा आयोजित आईएफटीएए (IFTA Awards) समारोह की तीन शानदार ट्रॉफियों का भव्य अनावरण मुंबई के द क्लब में किया गया।

इस अवसर पर हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्रियाँ पद्मिनी कोल्हापुरे और पूनम ढिल्लों विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत में कुशल सुरेश धुरी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया।

कार्यक्रम में मनीष धुरी, वारिस पठान, फिल्म लेखक इम्तियाज हुसैन, आनंद बलराज, माही शर्मा (कुमकुम भाग्य फेम), रमेश गोयल, अली खान, रेश्मा टिपनिस, जयंत वाडकर, विजय पाटकर, डीएमसी संजय महाले, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, मुंबई भाजपा के प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, आईआरएस अधिकारी दीपक पंडित व रवि सुबर्णा, विनोद मेहता, नवीन प्रभाकर, पल्लवी शिंदे, दीपक कपाड़िया, पप्पू भाई, चैतन्य पादुकोण, मोदी जी के हमशक्ल विकास महंते, प्रशांत राणे सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

इस अवसर पर अभिनेता एवं निर्माता अमोल बावधनकर ने भी कुशल धुरी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में प्रेरणा जगाते हैं।

मुख्य आयोजन श्री रत्ना बालाजी फिल्म्स के बैनर तले 26 नवंबर 2025 को मुंबई के चित्रकूट ग्राउंड में आयोजित होगा। इस शो के डायरेक्टर राजीव चौधरी, सह-आयोजक सुरेंद्र पाल और रमाकांत मुंडे होंगे।

सीनियर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने कहा कि फ़िल्मों में हीरो बनना आसान है, मगर रियल लाइफ हीरो बनना साहस और त्याग का काम है। देश के जवानों और पुलिसकर्मियों का सम्मान करना बहुत सराहनीय कदम है।

पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले असली हीरो हैं। उनके परिवारों की सहायता के लिए समाज को आगे आना चाहिए। कुशल धुरी का यह प्रयास प्रशंसनीय है।

आयोजक कुशल सुरेश धुरी ने कहा कि मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले ने देश की आत्मा को झकझोर दिया था। उन शहीदों की वीरता, बलिदान और परिवारों के साहस को नमन करने के लिए ही आईएफटीएए अवार्ड्स की शुरुआत की गई है।
हमारा उद्देश्य है कि समाज में रियल हीरोज़ को भी वही सम्मान मिले जो रील हीरोज़ को मिलता है। यह अवॉर्ड समारोह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उन वीरों के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया।

इस कार्यक्रम के मीडिया पीआर की जिम्मेदारी रमाकांत मुंडे (मुंडे मीडिया) ने सफलता पूर्वक निभाई।

No comments:

Post a Comment