Thursday 26 April 2018

छात्रों को सिखाएं गए साइबर क्राइम के गुर

मुंबई शहर और उपनगर में बढ़ती साइबर क्राईम की घटनाओं के मद्देनजर छात्र और छात्राओं को इसकी जानकारी देने के लिए साकीनाका विभाग के सफेदपूल स्थित ईडन हाईस्कूल अँड ज्युनिअर कॉलेज में साइबर क्राईम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्र और छात्राओं को साइबर क्राइम के गुर सिखाएं गए। 

इस कार्यशाला में साइबर क्राईम के विशेषज्ञ विक्रम पवार ने विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इससे बचने का प्रशिक्षण दिया। साकीनाका पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश धर्माधिकारी ने यूपीएससी और एमपीएससी पर मार्गदर्शन करते हुए साइबर क्राइम की जानकारी समझने की जरुरत पर जोर दिया। इस मौके पर प्राचार्य रवी नायर, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, एनसीपी चांदीवली तालुका अध्यक्ष बाबू बतेली, कैलास आगवणे, नंदू साळुंखे, जगदीश कुंभार आदी मान्यवर उपस्थित थे।

1 comment:

  1. Read all the latest crime news (क्राइम न्यूज़) headlines and stories in hindi on criminal cases, rape, assaults, murders, missing person cases, daily crime & justice only on MNewsindia. Crime News Samachar| क्राइम अपराध और जुर्म के समाचार

    ReplyDelete