Saturday, 22 November 2025

यूके की संसद में गूंजा सनातन का स्वर — स्वामी चक्रपाणि जी महाराज का भव्य सम्मान


यूके की संसद में गूंजा सनातन का स्वर — स्वामी चक्रपाणि जी महाराज का भव्य सम्मान

ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ़ कॉमन्स में आयोजित भव्य समारोह में अखिल भारतीय हिंदू महासभा संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
परमहंस श्री स्वामी चक्रपाणि जी महाराज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्रदान किया गया।

सांसद मिस्टर जैक, सांसद सुहेल शेख, सांसद वीरेंद्र शर्मा, मेयर मिस्टर हैरो, मेयर अंजना और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति इस  सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

महाराजश्री के आध्यात्मिक योगदान, भारतीय संस्कृति के संवर्धन और वैश्विक स्तर पर सनातन के प्रचार-प्रसार के कार्यों की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में भारतीय समुदाय की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिससे माहौल गरिमामय और उल्लासपूर्ण बना रहा।

कार्यक्रम के अंत में स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने कहा कि
“यह सम्मान संपूर्ण संत समाज और सनातन परंपरा का सम्मान है।"

No comments:

Post a Comment