Tuesday 19 June 2018

मुंबई मेट्रो की स्वतंत्र क्वालिटी कंट्रोल लैबोरेटरी नहीं

मुंबई मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा मुंबई में मुंबई मेट्रो 3 का काम शुरु हैं हैं लेकिम मुंबई मेट्रो की स्वतंत्र क्वालिटी कंट्रोल लैबोरेटरी न होने की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को मुंबई मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड ने दी हैं। मुंबई मेट्रो लाईन 3 के काम में मटेरियल और सभी काम की जांच आम सलाहकार से की जाती हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुंबई मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड से स्वयं की ऐसी क्वालिटी कंट्रोल लैबोरेटरी हैं तो उसकी जानकारी मांगी थी। मुंबई मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के जन सूचना अधिकारी और सलाहकार ( समन्वय) श्रीनिवास नंदर्गीकर ने अनिल गलगली को बताया कि मुंबई मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड की मेट्रो की स्वतंत्र क्वालिटी कंट्रोल लैबोरेटरी नहीं हैं। मुंबई मेट्रो लाईन 3 के काम में मटेरियल और सभी कामों की जांच मुंबई मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने नियुक्त किए गए आम सलाहकार से किया जाता हैं।  इस तरीके से बड़े पैमाने पर रकम खर्च करते हुए मुंबई मेट्रो लाईन 3 का काम शुरु हैं। उसी वक्त हर एक मटेरियल और सभी कामों की जांच आम सलाहकारों से होने से उसकी गुणवत्ता पर मुंबई मेट्रो रेल कार्पोरेशन को भरोसा हैं। इस पर अनिल गलगली ने अचरज व्यक्त किया हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे हुए पत्र में स्वतंत्र ऐसी मुंबई मेट्रो की क्वालिटी कंट्रोल लैबोरेटरी शुरु करते हुए एमएमआरडीए प्रशासन में भी इसी प्रकार की क्वालिटी कंट्रोल लैबोरेटरी शुरु करने की मांग गलगली ने की हैं। महाराष्ट्र सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग ने तो जिला स्तर पर ऐसी क्वालिटी कंट्रोल लैबोरेटरी शुरु की हैं। फिर ऐसी योजनाओं में बरती गई लापरवाही पर गलगली ने चिंता जताई हैं।

No comments:

Post a Comment