Friday 12 August 2016

3 मिनट में 'मिडास टच' से पाटा जाता हैं गड्डा

मुंबई महानगरपालिका सड़कों पर गड्डा और गड्डों में सड़क से हमेशा विवादित रही हैं। इन गड्डों के झंझट से बाहर निकलने के लिए एक नए प्रणाली का डेमो सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड पर सफल हुआ हैं और सिर्फ 3 मिनट में ऑस्ट्रिया का मिडास टच से गड्डा पाटा गया वह भी बारिश और पानी से भरे गड्डों में। सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड पर गुरुवार की शाम को मनपा के ब्रिज विभाग के मुख्य अभियंता एस ओ कोरी के अलावा आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने इस प्रात्यक्षिक में हिस्सा लिया। इको ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने 3 स्थानों के गड्डे सिर्फ 9 मिनट में पाटे और वह भी ट्रैफिक को बिना रोके।गड्डे पाटते ही उसपर से तेजी से वाहन दौड़ सकते हैं और इन गड्डों की गारंटी 2 से 3 वर्ष तक हैं। रिएक्टिव अस्फाल्ट वाला मिडास टच उत्पाद 80 रुपए किलो हैं और 1 वर्गमीटर के10 एमएम गड्डों के लिए 25 किलो मिडास टच आवश्यक होता हैं।अनिल गलगली का मानना हैं कि ऐसी तकनीक का इस्तेमाल आवश्यक हैं और मनपा प्रशासन को इसे जोर देना चाहिए ताकि मुंबई गड्डोंमुक्त हो पाएं।

No comments:

Post a Comment