Saturday 20 July 2024

सामाजिक संस्था परिवर्तन फाउंडेशन का नोट बुक वितरण व सम्मान समारोह

सामाजिक संस्था परिवर्तन फाउंडेशन का नोट बुक वितरण व सम्मान समारोह

संस्था परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार 20 जुलाई को मालाड पश्चिम, मार्वे रोड स्थित मालवणी म्युनिसिपल स्कूल के प्रांगण में गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुफ्त नोटबुक वितरण के साथ विविध क्षेत्रों में अनुकरणीय काम करने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मालवणी म्युनिसिपल स्कूल एवं आसपास के स्कूलों के लगभग 300 विद्यार्थियों को मुफ्त नोटबुक और पेन वितरित किया गया। इस मौके पर मालवणी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढव को राष्ट्रसेवा सम्मान, वरिष्ठ भाजपा नेता आर. यू. सिंह को समाज भूषण सम्मान,  डॉ. सत्येय तायडे को चिकित्सा भूषण सम्मान, डॉ. रवि पांडेय को चिकित्सा रत्न सम्मान, सूरज रमेश पांडेय को पत्रकार भूषण सम्मान, सुश्री फातिमा अजीज नावसेकर को खेल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व उद्घोषक आनंद सिंह ने किया। इस अवसर पर सम्माननीय अतिथि के तौर पर स्तम्भकार राजेश विक्रांत, वरिष्ठ पत्रकार अभय मिश्र, सुनील सिंह, आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली, शिरीष उपाध्याय, डॉ राजेश काकड़े, डॉ बृजेश पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार समीउल्लाह खान, पूर्व नगरसेविका कमरजहां सिद्दीकी, मोइन सिद्दीकी, मीडिया सेंटर के डायरेक्टर विजय सिंह आदि उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संयोजन करने वाले परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव राजेश सावंत, डिवाइन प्रोविडेंट हाईस्कूल के संचालक प्रिंसिपल अजय पांडेय, मुख्याध्यापक अशोक कुमार दुबे, वरिष्ठ फोटोग्राफर अर्जुन कांबले, वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर तिवारी, पत्रकार राजमुरारी सिंह, जटाशंकर सिंह, खुशी नायक, फकरुद्दीन हाशमी, कविता साहनी, बीना सिंह, सचिन शर्मा, सुधीर प्रसाद, विजय यादव, दिनेश तायडे आदी का विशेष योगदान रहा।

स्मरणीय है कि परिवर्तन फाउंडेशन की ओर से मुंबई और उत्तर प्रदेश के कई स्कूलों में हर साल विद्यार्थियों को शालेय उपयोगी सामग्री वितरित की जाती है, मेडिकल कैंप लगाया जाता है।साथ ही जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी का वितरण तथा कन्याओं की शादी में गिफ्ट स्वरुप सिलाई मशीन दी
जाती है। संस्था ग्रामीण इलाकों में युवाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित करती है।

No comments:

Post a Comment