Wednesday 16 September 2020

कुर्ला स्टेशन को मेट्रो लाइन 2 बी से हटाया

मुंबई महानगर में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार के लिए काम चल रहा है। इस परियोजना के तहत मेट्रो लाइन 2B डी एन नगर से मंडाला के बीच कुर्ला स्टेशन को हटाया गया है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त आरए राजीव को पत्र लिखकर मांग की है कि कुर्ला स्टेशन को इस लाइन से नही हटाया जाए।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के अनुसार, मेट्रो लाइन 2 बी पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों को जोड़ती है और कुर्ला स्टेशन महत्वपूर्ण है। मेट्रो 2 बी के डीपीआर और टेंडर में कुर्ला स्टेशन प्रस्तावित था लेकिन अब इस स्टेशन को हटाया जा रहा है। अन्य बीकेसी स्टेशनो का विलय किया जा रहा है, लेकिन कुर्ला को सीधे तौर पर हटाया जा रहा है। कुर्ला स्टेशन यह कुर्ला टर्मिनस के लिए महत्वपूर्ण है।

यदि एमएमआरडीए के इरादे वास्तव में ईमानदार हैं, तो सार्वजनिक नोटिस देकर सार्वजनिक सुझावों, आपत्तियों और सूचनाओं को क्यों नहीं आमंत्रित किया गया?  यह सवाल गलगली ने अपने पत्र के किया है। इसके अलावा एमएमआरडीए ने 2B मेट्रो को रेलवे टर्मिनस से जोड़ने को प्राथमिकता क्यों नहीं दी? यह एक जांच का विषय है और यह समझ में नहीं आता है कि कुर्ला स्टेशन को क्यों हटाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment