Friday, 8 April 2022

मनपा ने मॉडल वार्डों की भौगोलिक सीमाओं के निर्धारण के लिए 27.10 लाख रुपये खर्च किए

राज्य सरकार ने वर्ष 2022 में मनपा के आम चुनाव के लिए खींची गई भौगोलिक सीमाओं को रद्द कर दिया है। हालांकि, चुनाव कार्यालय ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को सूचित किया है कि मनपा ने इन मॉडल वार्डों की भौगोलिक सीमाओं को निर्धारित करने के लिए कुल 27.10 लाख रुपये खर्च किए हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मनपा चुनाव कार्यालय से मॉडल वार्डों की भौगोलिक सीमाओं के सीमांकन में हुए खर्च की जानकारी मांगी थी। चुनाव कार्यालय ने अनिल गलगली को बताया कि मनपा ने मॉडल वार्डों की भौगोलिक सीमाओं के सीमांकन के लिए कुल 27.10 लाख रुपये खर्च किए हैं। मॉडल वार्डों की भौगोलिक सीमाओं के प्रकाशन हेतु शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री निदेशालय को 19.87 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। साथ ही यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान को आपत्ति और सुझाव कार्यक्रम के लिए हॉल का किराया के तौर पर 3.97 लाख रुपए अदा किया। अधिकारी-कर्मचारी भोजन के लिए मेसर्स सेंट्रल कैटरर्स को 1.53 लाख, मेसर्स आरंभ को वीडियो शूटिंग, एलईडी स्क्रीन के लिए 1.52 लाख रु. वसंत ट्रेडर्स को 18,000 रुपये और मेसर्स विपुल को 189 रुपये अदा किए गए।

अनिल गलगली के अनुसार, अनियोजन के चलते राज्य सरकार ने सीमा को रद्द कर दिया और मुंबईकरों के टैक्स के पैसे की बर्बादी हुई।

https://fb.watch/ceGD-veG9j/

पालिकेने अनिल गलगली यांस माहिती अधिकार कायदा अंतर्गत दिलेले उत्तर

No comments:

Post a Comment