Friday, 4 July 2025

बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा सीएम से मिले

बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा सीएम से मिले 

बुंदेलखंड में पर्यटन, फ़िल्म व खेलों सहित विभिन्न मुद्दों पर सीएम से चर्चा 

झाँसी। बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्याक्ष राजा बुन्देला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। उन्होंने तरुणमित्र को जानकारी देते हुए बताया कि इस मुलाक़ात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से झाँसी से रामराजा सरकार ओरछा तक फोरलेन रोड सहित राज्य और बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बुंदेलखंड के विकास को लेकर बेहद गंभीर हैं और बुंदेलखंड एक्सप्रेशनवे, बीडा, डिफेन्स कॉरिडोर, जलजीवन मिशन परियोजना, सौर ऊर्जा प्लांट योजना जैसी अनेकों योजनाओं पर अरबों रूपये का निवेश कर रहे हैं। देश विदेश के उद्यमी बुंदेलखंड में निवेश कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से बुंदेलखंड में पर्यटन, फ़िल्म इंडस्ट्री, खेलों को बढ़ावा देने आदि की ओर भी ध्यान दिलाया। इस अवसर पर बुन्देली सेना के संयोजक डॉ आश्रयसिंह औन्ता भी उनके साथ मौजूद थे।