Wednesday, 2 December 2015
चांसलर की नामित सर्च कमिटी को डॉ संजय देशमुख ने उल्लू बनाया
एलएलबी परीक्षा में फेल होने से चर्चित हुए मुंबई विद्यापीठ के वाईस चांसलर डॉ संजय देशमुख ने चांसलर ने नामित सर्च कमिटी को सीधे उल्लू बनाते हुए एलएलबी परीक्षा की जानकारी छिपाने का कड़वा सच आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को राज्यपाल सचिव कार्यालय ने दिए हुए दस्तावेजों से सामने आया हैं।
आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने राज्यपाल सचिव कार्यालया से मुंबई विद्यापीठ के वाईस चांसलर डॉ संजय देशमुख ने चांसलर ने नामित सर्च कमिटी को पेश किए हुए बायोडाटा की जानकारी मांगी थी।राज्यपाल सचिव कार्यालय की जन सूचना अधिकारी ने अनिल गलगली को मुंबई विद्यापीठ के वाईस चांसलर डॉ संजय देशमुख ने चांसलर द्वारा नामित सर्च कमिटी को पेश किए हुए बायोडाटा के 118 पन्ने मुहैय्या कराए हैं। दस्तावेजों की जांच में अनिल गलगली ने पाया कि 12 मई 2015 को डॉ संजय देशमुख ने सर्च कमिटी के नोडल ऑफिसर डॉ मधु चव्हाण को अपना जो बायोडाटा पेश किया हैं उसमें डॉ देशमुख ने तमिलनाडू स्थित एम एस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक प्रोफेसर डॉ एम एस स्वामीनाथन, एटॉमिक एनर्जी कमीशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ अनिल काकोडकर और एमिटी यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफ़ेसर डॉ विजय खोले की सिफारस भी संलग्न की हैं। 5 जनवरी 2005 को जीव शास्त्र विभाग में प्रोफ़ेसर के तौर पर नियुक्त हुए डॉ संजय देशमुख ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी तक की सभी जानकारी ठीक ढंग से दी लेकिन एलएलबी परीक्षा की जानकारी न देते हुए सर्च कमिटी को दिग्भ्रमित किया।
डॉ संजय वसंत देशमुख ने एलएलबी इस डिग्री शिक्षाक्रम सत्र-1 के अक्टूबर/ नवंबर, 2014 में लिए हुए परीक्षा के लिए आवेदन किया था लेकिन परीक्षा में बैठे ही नहीं। साथ ही इसी शिक्षाक्रम के सत्र-2 की अप्रैल /मई, 2015 में लिए परीक्षा में बैठे थे, इस सच और वास्तविकता को सर्च कमिटी के सामने रखना जरुरी होते हुए उसे छिपाने का आरोप करनेवाले अनिल गलगली के अनुसार यह तो सरासर फ्रॉड ही हैं। जब कोई भी उम्मीदवार आवेदन करता हैं तब उसे अपनी शैक्षणिक पात्रता की जानकारी के साथ वर्तमान में जारी शिक्षा की जानकारी देना अनिवार्य होता हैं लेकिन डॉ संजय देशमुख ने एलएलबी परीक्षा की जानकारी आखिर क्यों छुपाई ? यह सबसे बड़ा सवाल है और एलएलबी फेल होने के बाद ही यह रहस्य बाहर आया।
मुंबई विद्यापीठ के वाईस चांसलर राज्यपाल सी विद्यासागर राव को भेजे हुए पत्र में अनिल गलगली ने एलएलबी परीक्षा की जानकारी छिपाकर सर्च कमिटी को उल्लू बनानेवाले डॉ संजय देशमुख पर कारवाई करने की मांग की हैं। सर्च कमिटी को दिग्भ्रमित कर एलएलबी परीक्षा की जानकारी छिपानेवाले डॉ संजय देशमुख को वाईस चांसलर पद से हटाकर योग्य और सक्षम व्यक्ति को वाईस चांसलर को नियुक्त करने की मांग अनिल गलगली ने आखिर में की हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment