Monday, 8 August 2016

420 करोड़ के SCLR के सड़क को स्क्रैच से दुर्घटना को निमंत्रण की संभावना

108 करोड़ का प्रोजेक्ट बढ़ते बढ़ते 420 करोड़ हुआ और 2 वर्ष में सांताक्रुझ-चेंबूर लिंक रोड इस सड़क को स्क्रैच गिर गई हैं जिससे सबसे अधिक खतरा मध्य रेलवे को होने से दुर्घटना को निमंत्रण होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता हैं, ऐसी शिकायत मुख्यमंत्री सहित एमएमआरडीए,मनपा, एमएसआरडीसी और ट्रैफिक पुलिस को करते हुए तत्काल कारवाई करने की मांग आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने की हैं। अनिल गलगली के अनुसार सांताक्रुज-चेंबूर लिंक रोड (SCLR) के सड़क पर गिरी स्क्रैच और गड्डों की व्यापकता देखते हुए संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही करत सड़क मरम्मत की जरुरत हैं। सड़क को बनाकर 2 वर्ष पुरे हुए नहीं हैं और ऐसी स्थिती दुर्भाग्यपूर्ण हैं। 2 मंजिली फ्लाईओवर की पहली मंजिल पर कुर्ला पूर्व की ओर जानेवाली सड़क धंसने का मामला खतरनाक हैं। क्योंकि SCLR के निचले हिस्से में रेलवे की बड़े पैमाने पर ट्रैफिक रहती हैं और लाखों यात्री यात्रा करते हैं। ताज्जुब की बात यह हैं कि जिस आईएएस अधिकारी ने मुंबई मनपा के सड़क काम में घोटाला किया उसी अधिकारी की अगुवाई में इसी सड़क का काम किया गया हैं। 108 करोड़ का काम 420 करोड़ तक बढने के बाद भी सड़क की अवस्था जर्जर हैं, यह बताते हुए अनिल गलगली ने कहा कि छेडा नगर स्थित मार्ग भी जर्जर हैं। इसके अलावा कुर्ला पश्चिम में कुर्ला स्टेशन की ओर जानेवाला राईट टर्न बंद करने से पहली मंजिल पर ट्रैफिक और बढ़ गई हैं। गेमन इंडिया इस कंपनी ने काम किया हैं। भले ही सड़क मनपा को हस्तांतरित किया हैं लेकिन MMRDA और MSRDC की भी उतनी ही जिम्मेदारी हैं। अन्यथा किसी भी दुर्घटना को सभी सरकारी यंत्रणा जिम्मेदार हैं। ऐसा गलगली ने आखिर में कहा हैं।

No comments:

Post a Comment