ख्रिसमस छुट्टी को लेकर मनपा में गड़बड़ी होने से सोमवार को मनपा की उर्दू स्कूल शुरु रखी गई थी लेकिन हिंदी और मराठी स्कूल को छुट्टी दी गई । मनपा की इस गड़बड़ी की जानकारी मनपा आयुक्त अजोय मेहता को देकर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुंबई महानगरपालिका के अतंर्गत सभी स्कूलों में एक ही नियम और शर्त जारी करने की मांग की हैं।
सोमवार को हिंदी और मराठी स्कूल को छुट्टी घोषित की गई लेकिन उर्दू स्कूल शुरु थी। इससे गड़बड़ी का माहौल बना था। स्कूली बच्चे स्कूल हैं यह समझकर सुबह स्कूल में आए थे पर उन्हें स्कूल का गेट बंद मिला। महानगरपालिका में शिक्षा को लेकर शिक्षा विभाग को एक ही फैसला लेने की आवश्यकता हैं। सबको छुट्टी घोषित करे या स्कूल को शुरु रखे। इस मामले में हुई भूल को सुधारकर भविष्य में सही फैसला लेते हुए मुंबई महानगरपालिका के अतंर्गत सभी स्कूलों में एक ही नियम और शर्त जारी करने की मांग अनिल गलगली ने की हैं।
No comments:
Post a Comment