Sunday, 25 March 2018

सिनेट चुनाव में मतदाताओं को जानकारी देने मुंबई यूनिवर्सिटी थी उदासीन 

मुंबई यूनिवर्सिटी का सिनेट का चुनाव था। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि ग्रेजुएट मतदाताओं को मुंबई यूनिवर्सिटी ने किसी भी तरह चुनाव में आने के लिए आवाज नहीं दी। मतदान कहां हैं, इसकी जानकारी वाला पत्र भेजा नहीं ना मतदाता होने का पत्र भेजा।  मुंबई यूनिवर्सिटी ने इस मामले में बरती उदासीनता पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने नाराजगी जताई हैं। अनिल गलगली ने घाटकोपर पश्चिम के आर जे कॉलेज में अपना मतदान किया।

मुंबई यूनिवर्सिटी के अंतर्गत ग्रेजुएट मतदाताओं को वे सिनेट के चुनाव में मतदाता होने की जानकारी वाला किसी भी तरह का पत्र मुंबई यूनिवर्सिटी ने भेजा नहीं।  25 मार्च 2018 के सिनेट चुनाव में मतदाताओं को कौनसे मतदान केंद्र पर जाना पड़ेगा, इसकी भी जानकारी नहीं भेजी। इस पर अनिल गलगली नाराजगी जताते हुए कहा कि मुंबई यूनिवर्सिटी ने सिनेट चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए किसी भी तरह का कदम नहीं उठाया । इससे मतदान पर हुए परिणाम के मद्देनजर भविष्य में इस तरह की बड़ी गलती से बचने की अपील गलगली ने की हैं।।विशेष यानी  3 मतदान केंद्र पर मुंबई यूनिवर्सिटी के एक अफसर की नियुक्ति करने से सिनेट चुनाव की प्रक्रिया में भी मुंबई यूनिवर्सिटी की उदासीनता देखने को मिली।  

No comments:

Post a Comment