होशियार छात्रों को सभी नज़दीक करते हैं और तारीफ़ करते हैं लेकिन जब छात्र फेल हो जाता हैं। तब ना उसे पारिवारिक सदस्य नजदीक करते हैं ना यार-दोस्त। ऐसे छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से निजी परीक्षा में बिठाकर पास करने का अभियान गत 4 वर्षों से साकीनाका क्षेत्र स्थित गुरुकुल कोचिंग क्लासेस चला रहे हैं।
साकीनाका के प्रभात नगर में गुरुकुल कोचिंग क्लासेस संचालित करनेवाले कैलास आगवणे और बाबू बतेली को फेल हुए छात्र- छात्राओं को मुख्य प्रवाह में लाने के लिए प्राचार्य रवि नायर ने प्रोत्साहन दिया। चौथें वर्ष के 70 छात्रों को विदाई समारोह के मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने परीक्षा के दौरान छात्र और छात्राओं ने किन बातों पर ध्यान देना चाहिए, इसकी जानकारी देना आवश्यक हैं। गलगली ने आगे कहा कि इस अभियान से छात्र और छात्राओं में सीखने का नया जज्बा तैयार होता हैं और आत्महत्या अथवा किसी भी तरह का नकारात्मक ख्याल इनके मन में नहीं आने को बल मिलता हैं। इस मौके पर छात्र और छात्राओं ने अपनी बात रखी।
No comments:
Post a Comment