एक लंबे अंतराल के बाद शुरु हुए कुर्ला सबवे में सुरक्षा को लेकर सवाल उठते ही अब सीसीटीवी बिठाने की प्रक्रिया शुरु होने की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को कुर्ला एल विभाग के सहायक मनपा आयुक्त अजितकुमार अंबि ने दी हैं। इस सबवे में हुए लिकेज को लेकर मनपा की ब्रिज विभाग कारवाई करेगा।
आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कुर्ला सबवे में लिकेज, सीसीटीवी और अन्य मामलों को लेकर मनपा आयुक्त अजोय मेहता को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की थी। अनिल गलगली के पत्र के बाद अजितकुमार अंबि, सहायक आयुक्त ने अनिल गलगली को बताया कि सीसीटीवी बिठाने की प्रक्रिया शुरु की हैं और लिकेज की मरम्मत ब्रिज विभाग करेगा। कुर्ला सबवेे का काम यह पिछले 14 वर्षो से प्रलंबित था। मनपा और मध्य रेलवे में आपसी समन्वय न होने के चलते काम अटक गया था। अनिल गलगली की जद्दोजहद के बाद काम पूर्ण हुआ। कुर्ला सबवे की कुल लंबाई 129.90 मीटर, चौड़ाई 7.60 मीटर और उंचाई 2.60 मीटर इतनी हैं।
No comments:
Post a Comment