Monday, 8 February 2016

सुरेश वाडकर और हरीप्रसाद चौरसिया को दिए हुए भूखंड सरकार वापस ले

समाज की संपत्ती की लूट करनेवाले सुरेश वाडकर और हरीप्रसाद चौरसिया को दिए हुए भूखंड का होनेवाला गैरइस्तेमाल को रोकना औ कारवाई कर उन भूखंड को वापस लेने की मांग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई उपनगर जिलाधिकारी को लिखे हुए पत्र में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने की हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई उपनगर जिलाधिकारी को लिखे हुए पत्र में स्पष्ट किया है कि सुरेश वाडकर ने अखबारों में स्वयं कबूला हैं कि इन भूखंड का व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा हैं और हरीप्रसाद चौरसिया ने जिस प्रयोजन के लिए भूखंड लिया हैं उस प्रयोजन के लिए इस्तेमाल नही कर रहे हैं। वाडकर तो इस भूखंड का इस्तेमाल शादी समारोह के लिए कर रहे हैं। निवास और व्यावसायिक इस्तेमाल करनेवाले महानुभव नृत्य और गायन के लिए इसका इस्तेमाल 100% न करने पर उनपर कडक कारवाई की जाए और जुर्माना वसूलकर इस भूखंड को सरकार वापस ले ।

No comments:

Post a Comment