Monday, 6 January 2025

जगद्‌गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान द्वारा रक्तदान महायज्ञ संपन्न

जगद्‌गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान द्वारा रक्तदान महायज्ञ संपन्न

जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित रक्तदान महायज्ञ की सामाजिक गतिविधि के एक भाग के रूप में कुर्ला पश्चिम तालुका ने इस वर्ष चांदीवली, काज़ुपाड़ा के शिवाजी विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन शिवाजी विद्यालय के प्रमुख अप्पा परब ने किया। शिवाजी विद्यालय और  बैल बाजार में 120 और संतोषी माता मंदिर में 70 सहित कुल 190 रक्त कोशिकाएं एकत्र की गईं। गोरेगांव पूर्व में 128 रक्त कोशिकाएं एकत्र की गईं।

इस अवसर पर उपस्थित आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने अपने भाषण में गुरुदेव की दूरदर्शिता की सराहना की। उन्होंने कहा, "रक्तदान वास्तव में एक महान उपहार है, और यह जरूरतमंदों को अमूल्य सहायता प्रदान करता है।" इस अवसर पर विधायक दिलीप लांडे, सायन रक्तपेढ़ी के डॉ. जयवंत गाडे, पूर्व नगरसेवक हरीश भादीर्ग़े और शाखा प्रमुख चंदन सावंत उपस्थित थे।

गोरेगांव पूर्व स्थित साईं लीला फाउंडेशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस समय 128 रक्त कोशिकाएं एकत्र की गईं। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली का संतोष नारकर, रश्मी उपाध्याय, सुचिता नारकर, एकनाथ गायकवाड, बाबूराव शिंदे, विलास घड़ी, प्रभाकर काके ने स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment