त्रिवेणी साहित्य संगम की मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न
त्रिवेणी साहित्य संगम की मासिक काव्य गोष्ठी सायन (पूर्व) स्थित व्यू माउंट टावर के प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। इस गोष्ठी की अध्यक्षता प्रसिद्ध कहानीकार सेवा सदन प्रसाद ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से पधारी प्रतिष्ठित साहित्यकार और कवयित्री नीलिमा शर्मा ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम का कुशल संचालन पटकथा लेखक, अभिनेता और ग़ज़लकार गुलशन मदान ने किया। आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से आभा दवे ने किया। जिसके बाद विभिन्न साहित्यकारों ने अपनी कविताओं और ग़ज़लों से समां बांधा। कार्यक्रम में कवयित्री उषा साहू, चंद्रिका व्यास, शायर अश्विनी उम्मीद, कवि एवं पत्रकार रवि यादव, विनय शर्मा दीप, कवयित्री शोभा स्वप्निल खंडेलवाल, ग़ज़लकारा रेखा किंगर रोशनी, इप्सा खंडेलवाल, धीर खंडेलवाल, मोहित खंडेलवाल और संतोष खंडेलवाल जैसे साहित्यप्रेमियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम अध्यक्ष सेवा सदन प्रसाद और मुख्य अतिथि नीलिमा शर्मा ने साहित्य की विभिन्न विधाओं पर प्रकाश डालते हुए नवोदित साहित्यकारों को प्रोत्साहित किया। अंत में आयोजक संतोष खंडेलवाल ने सभी अतिथियों और साहित्यकारों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। यह गोष्ठी साहित्य और संस्कृति के समर्पित प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।
No comments:
Post a Comment