Monday, 25 December 2017

AC गाड़ी में First Class के यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दे

रेलवे मंत्रालय द्वारा शुरु होनेवाली AC गाड़ी में First Class के यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति प्रदान करने की मांग आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने रेलवे मंत्री पीयूष गोयल को लिखे हुए पत्र में की हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने रेलवे मंत्री, राज्यमंत्री सहित चेयरमेन को लिखे पत्र में कहा हैं कि  आज मुंबई उपनगरीय रेलवे सेवा में First Class के डिब्बे में भारी भीड़ रहती हैं। ऐसे में जो AC गाड़ी चलने वाली हैं उसमें First Class के पास धारक यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जाती हैं तो नई गाड़ी रिक्त नहीं जाएंगी। जब उस पासधारक का पास खत्म होगा तब किसी यात्री की इच्छा होगी तो उसके पास में अतिरिक्त शुल्क लेकर AC गाड़ी के साथ अन्य गाड़ियों में First Class में यात्रा करने की अनुमति दे। जिससे AC गाड़ी में यात्रा करने के लिए यात्री मिलेंगे अन्यथा AC गाड़ी यात्रियों के बिना चलाने की मजबूरी आएंगी। क्योंकि AC गाड़ियों की संख्या अन्य गाड़ियों की तुलना में कम होगी। जिससे AC गाड़ी के इंतजार में खड़े रहने की मजबूरी किसी यात्री को न आन पड़े।

No comments:

Post a Comment