Tuesday, 21 January 2025

त्रिवेणी साहित्य संगम की मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न

त्रिवेणी साहित्य संगम की मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न

त्रिवेणी साहित्य संगम की मासिक काव्य गोष्ठी सायन (पूर्व) स्थित व्यू माउंट टावर के प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। इस गोष्ठी की अध्यक्षता प्रसिद्ध कहानीकार सेवा सदन प्रसाद ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से पधारी प्रतिष्ठित साहित्यकार और कवयित्री नीलिमा शर्मा ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम का कुशल संचालन पटकथा लेखक, अभिनेता और ग़ज़लकार गुलशन मदान ने किया। आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से आभा दवे ने किया। जिसके बाद विभिन्न साहित्यकारों ने अपनी कविताओं और ग़ज़लों से समां बांधा। कार्यक्रम में कवयित्री उषा साहू, चंद्रिका व्यास, शायर अश्विनी उम्मीद, कवि एवं पत्रकार रवि यादव, विनय शर्मा दीप, कवयित्री शोभा स्वप्निल खंडेलवाल, ग़ज़लकारा रेखा किंगर रोशनी, इप्सा खंडेलवाल, धीर खंडेलवाल, मोहित खंडेलवाल और संतोष खंडेलवाल जैसे साहित्यप्रेमियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम अध्यक्ष सेवा सदन प्रसाद और मुख्य अतिथि नीलिमा शर्मा ने साहित्य की विभिन्न विधाओं पर प्रकाश डालते हुए नवोदित साहित्यकारों को प्रोत्साहित किया। अंत में आयोजक संतोष खंडेलवाल ने सभी अतिथियों और साहित्यकारों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। यह गोष्ठी साहित्य और संस्कृति के समर्पित प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।

Monday, 20 January 2025

विलेपार्ल्यात रुग्ण मित्र स्नेह संवाद कार्यशाळा उत्साहात संपन्न

विलेपार्ल्यात रुग्ण मित्र स्नेह संवाद कार्यशाळा उत्साहात संपन्न

मुंबई महानगर क्षेत्रातून 200 हुन अधिक रुग्ण मित्रांनी सहभाग घेतला

स्वामी विवेकानंद 161 वी जयंती युवा दिनाचे औचित्य साधून के पूर्व बृहन्मुंबई महानगरपालिका सहाय्यक आयुक्त मनिष वळंजू यांच्या मार्गदर्शनाखाली रुग्ण मित्र सहयोगी संस्थेने विलेपार्ले पूर्व येथील वैष्णवी बेनक्वेट हाॅल येथे रुग्ण मित्र स्नेह संवाद कार्यशाळेचे आयोजन करण्यात आले होते. या कार्यशाळेसाठी अध्यक्ष म्हणून आयसीएमआर अनुवांशिक संशोधन केंद्र प्रमुख डॉ.शैलेश पांडे, आरटीआय कार्यकर्ते अनिल गलगली, रुग्ण मित्र विनोद साडविलकर यांच्या हस्ते पर्यावरण संवर्धनाचा संदेश देत वृक्षांना पाणी अर्पण करून कार्यक्रमाचा शुभारंभ करण्यात आले. या कार्यशाळेत मुंबई महानगर क्षेत्रातून 200 हुन अधिक रुग्ण मित्रांनी सहभाग घेतला.

आरटीआय कार्यकर्ते अनिल गलगली यांनी आपल्या मार्गदर्शनात मुख्यमंत्री वैद्यकीय मदत कक्ष तसेच आरोग्य विषयक कायद्याचा अभ्यास कार्यशाळेव्दारे साक्षर करुन एक माहिती पुस्तिका जनहितार्थ प्रकाशित करण्याचा मनोदय व्यक्त केला. मुंबई महानगरपालिका आपत्कालीन विभागाचे संचालक महेश नार्वेकर यांनी कोरोना काळातील आरोग्य विषयक व्यवस्थापनाची माहिती दिली. डाॅ.शैलेश पांडे यांनी आयसीएम आर्या संशोधन व निःशुल्क तपासण्या, दुर्मिळ आजारातील लक्षणे, उपचार पद्धतीबद्दल विश्लेषण केले. 

या व्यतिरिक्त पूनम भोवर यांनी कॅन्सर पेशंट एड असोसिएशन गरजू रुग्णांसाठी करीत असलेल्या उपचार पध्दती,तपासणी,शिबीर याची माहिती दिली. प्रफुल पवार यांनी अवयव दान, प्रत्यारोपण प्रक्रियाची माहिती दिली. अमोल सावंत यांनी रक्तदान,रक्ताचे घटकांची माहिती दिली. गणेश पवार व रुग्ण आराध्य पवार यांनी दुर्मिळ आजारांसाठी आवश्यक मदत लागल्यास संपर्कात राहण्याचे आवाहन केले. धनंजय पवार यांनी धर्मादाय रुग्णालयात (दुर्धर व निर्धन गट) मदतीसाठी संपर्कात राहून उपचार मिळवून देण्यासाठीच्या सूचना केल्या. 

निरंजन आहेर व श्रध्दा बनसोडे यांनी प्रभावी सूत्रसंचालन करुन रुग्ण मित्रांना विविध वकृत्वाच्या कौशल्यातून संदर्भ देत वातावरण आनंदी ठेवले. के-पूर्व सहाय्यक आयुक्त मनिष वळंजू, आयोजक संदीप खामकर, गौतम पाईकराव, पंकज नाईक, किरण गिरकर, रमेश चव्हाण, चारुदत्त पावसकर, हर्षल जाधव, श्रुती साडविलकर आणि के-पूर्व विभागातील आरोग्य सेविका, घनकचरा व्यवस्थापन विभाग, अंधेरी-जोगेश्वरी पोलिस ठाणे रुग्ण मित्रशी संलग्न विविध सामाजिक संस्थांचे प्रतिनिधी व कार्यकर्ते यांच्या नियोजनबध्द व्यवस्थापनातून रूग्ण मित्र स्नेह संवाद कार्यशाळा संपन्न झाली. कार्यशाळेची संकल्पना केलेले रुग्ण मित्र विनोद साडविलकर यांनी आभार प्रदर्शन केले.


विलेपार्ले में रुग्ण-मित्र मैत्री संवाद कार्यशाला संपन्न

विलेपार्ले में रुग्ण-मित्र मैत्री संवाद कार्यशाला संपन्न

मुम्बई महानगरीय क्षेत्र से 200 से अधिक रुग्ण मित्रों ने भाग लिया

स्वामी विवेकानन्द की 161वीं जयंती युवा दिवस के अवसर पर, के पूर्व मनपा के सहायक आयुक्त मनीष वलंजू के मार्गदर्शन में रुग्ण मित्र एसोसिएशन ने विलेपार्ले पूर्व के वैष्णवी बैंक्वेट हॉल में रुग्ण मित्र स्नेह संवाद कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला के अध्यक्ष के रूप में आईसीएमआर आनुवंशिक अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ. शैलेश पांडे, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, रुग्ण मित्र विनोद साड़विलकर ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पेड़ों को पानी देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यशाला में मुंबई महानगर क्षेत्र से 200 से अधिक रुग्ण मित्रों ने भाग लिया।


आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने अपने मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कक्ष के साथ-साथ स्वास्थ्य कानून अध्ययन कार्यशाला को साक्षर बनाकर जनहित के लिए एक सूचना पुस्तिका प्रकाशित करने की इच्छा व्यक्त की। मुंबई मनपा आपातकालीन विभाग के निदेशक महेश नार्वेकर ने कोरोना काल में स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। डॉ. शैलेश पांडे ने आईसीएम आर्या के शोध एवं नि:शुल्क परीक्षण, दुर्लभ बीमारियों के लक्षण, उपचार के तरीकों का विश्लेषण किया।

इसके अलावा पूनम भोवर ने जरूरतमंद मरीजों के लिए कैंसर रोगी सहायता एसोसिएशन द्वारा आयोजित उपचार विधियों, जांचों और शिविरों के बारे में जानकारी दी। प्रफुल्ल पवार ने विदेश में अंगदान, ट्रांसप्लांट के बारे में जानकारी दी। अमोल सावंत ने रक्तदान, रक्त घटकों के बारे में जानकारी दी। गणेश पवार और आराध्या पवार ने दुर्लभ बीमारियों के लिए मदद की जरूरत पड़ने पर संपर्क में रहने की अपील की। धनंजय पवार ने मदद के लिए चैरिटी अस्पतालों (गरीब और निराश्रित समूहों) से संपर्क करने और इलाज कराने के निर्देश दिए।

निरंजन अहेर और श्रद्धा बनसोडे ने प्रभावी ढंग से संचालन किया और विभिन्न वकृत्व कौशल के माध्यम से माहौल को खुशनुमा बनाए रखा। के-ईस्ट सहायक आयुक्त मनीष वलंजू, आयोजक संदीप खामकर, गौतम पाईकराव, पंकज नाईक, किरण गिरकर, रमेश चव्हाण, चारुदत्त पावसकर, हर्षल जाधव, श्रुती साडविलकर और के-ईस्ट डिवीजन स्वास्थ्य अधिकारी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग, अंधेरी-जोगेश्वरी पुलिस स्टेशन, रुग्ण मित्र से जुड़े विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता नियोजित प्रबंधन के माध्यम से रुग्ण मित्र संबंध कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला की परिकल्पना करने वाले रुग्ण मित्र विनोद साड़विलकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

In Vileparle, the Patient friendship dialogue workshop was full of enthusiasm

In Vileparle, the Patient friendship dialogue workshop was full of enthusiasm

More than 200 patient friends from Mumbai Metropolitan area participated

On the occasion of Swami Vivekananda's 161st birth anniversary Youth Day, under the guidance of K/East Brihanmumbai Municipal Corporation Assistant Commissioner Manish Valanju, Patient Mitra Association organized a Patient Mitra Sneh Samvad Workshop at Vaishnavi Banquet Hall, Vileparle East. In the presence of Dr. Shailesh Pandey, head of ICMR genetic Research Center, RTI Activist Anil Galgali, Runga Mitra Vinod Sadwilkar, the  workshop started by offering water to the trees giving the message of environmental conservation. More than 200 patient friends from Mumbai metropolitan area participated in this workshop.

RTI Activist Anil Galgali expressed his desire to publish an information booklet for public interest by making the Chief Minister's Medical Aid Room as well as health law study workshop literate under his guidance. Bmc  Department Director Mahesh Narvekar gave information about health management in Corona era. Dr Shailesh Pandey analyzed ICM Arya research and free tests, symptoms of rare diseases, treatment methods.

Apart from this, Poonam Bhovar gave information about the treatment methods, check-ups and camps conducted by the Cancer Patient Aid Association for the needy patients. Praful Pawar gave information about organ donation, transplant abroad. Amol Sawant gave information about blood donation, blood components. Ganesh Pawar and patient Aradhya Pawar appealed to keep in touch if needed help for rare diseases. Dhananjay Pawar instructed to get in touch with charity hospitals (poor and destitute groups) for help and get treatment.


Niranjan Aher and Shraddha Bansode effectively moderated and kept the atmosphere happy by referring the patient friends through various Vkrtva skills. K-East Assistant Commissioner Manish Valanju, Organizer Sandeep Khamkar, Gautam Paikarao, Pankaj Naik, Kiran Girkar, Ramesh Chavan, Charudatta Pavaskar, Harshal Jadhav, Shruti Sadwilkar and K-East Department Health Nurse, Solid Waste Management Department, Andheri-Jogeshwari Police Station representatives and activists of various social organizations affiliated to Mhari Mitra, the patient friend friendship workshop was concluded.

Sunday, 19 January 2025

Distribution of certificates on the occasion of Swami Vivekananda's birth anniversary

Distribution of certificates on the occasion of Swami Vivekananda's birth anniversary


On the occasion of Swami Vivekananda's Birth Anniversary, certificates for free computer and English speaking courses were distributed at the Swami Vivekananda Study Centre, Sakinaka. On this occasion, RTI Activist Anil Galgali discussed Swami Vivekananda's thoughts and his impact on society.

Babu Batteli, Ratnakar Shetty, Subhash Gaikwad, Swapnil Chavan, Madhavi Singh and the president of the organization Manali Gaikwad were present on this occasion. Swami Vivekananda's program tried to connect the youth with his thoughts and ideals.

स्वामी विवेकानंद यांच्या जयंतीनिमित्त प्रमाणपत्रांचे वितरण

स्वामी विवेकानंद यांच्या जयंतीनिमित्त प्रमाणपत्रांचे वितरण

स्वामी विवेकानंद यांच्या जयंतीनिमित्त साकीनाका येथील स्वामी विवेकानंद अभ्यास केंद्रात मोफत संगणक आणि इंग्लिश स्पीकिंग कोर्सेसचे प्रमाणपत्र वितरित करण्यात आले. या वेळी आरटीआय कार्यकर्ते अनिल गलगली यांनी स्वामी विवेकानंदचे विचार आणि त्यांच्या समाजावर प्रभावाची चर्चा केली.

यावेळी बाबू बत्तेली, रत्नाकर शेट्टी, सुभाष गायकवाड़, स्वप्निल चव्हाण, माधवी सिंह आणि संस्था अध्यक्षा मनाली गायकवाड़ उपस्थित होत्या. स्वामी विवेकानंदांच्या या कार्यक्रमाने युवकांना त्यांच्या विचारांशी आणि आदर्शांशी जोडण्याचा प्रयत्न केला गेला.

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रमाणपत्र का वितरण

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रमाणपत्र का वितरण

स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में साकीनाका स्थित स्वामी विवेकानंद अभ्यासिका केंद्र में मुफ्त कंप्यूटर और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके समाज पर प्रभाव की चर्चा की।


कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित एनसीपी नेता बाबू बत्तेली, रत्नाकर शेट्टी, सुभाष गायकवाड़, स्वप्निल चव्हाण, माधवी सिंह और संस्था की अध्यक्षा मनाली गायकवाड़ सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सहभाग लिया। स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से जुड़े इस आयोजन ने युवाओं को उनके विचारों और आदर्शों से जोड़ने का प्रयास किया।


पत्रकार विकास संघ का 17वां लिट्टी-चोखा स्नेह सम्मेलन संपन्न

पत्रकार विकास संघ का 17वां लिट्टी-चोखा स्नेह सम्मेलन संपन्न

संजय निरुपम: "असली पत्रकारिता अब गांव-कस्बे में हो रही है"

मुंबई: पत्रकार विकास संघ (पीवीएस) के तत्वावधान में 17वां लिट्टी-चोखा स्नेह सम्मेलन गोरेगांव पश्चिम स्थित ब्रह्मा-महेश मैदान में भव्य रूप से संपन्न हुआ। "दिल की बात, लिट्टी-चोखा" की थीम के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारों, साहित्यकारों, राजनेताओं, समाजसेवियों और पुलिसकर्मियों सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का जिक्र करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "असली पत्रकारिता अब गांव और कस्बों में हो रही है, जहां पत्रकार अपने जुनून के कारण जान की परवाह किए बिना सच्चाई उजागर कर रहे हैं।"

भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम पत्रकारों को तनावमुक्त होकर आपसी मेलजोल का अवसर प्रदान करते हैं। वहीं, पूर्व मंत्री और विधायक असलम शेख ने पीवीएस के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे अपनी पुरानी यादों से जोड़ा।

भाजपा नेता आचार्य पवन त्रिपाठी ने सम्मेलन को प्रयागराज के महाकुंभ से तुलना करते हुए इसे अद्वितीय बताया। शिवसेना (उबाठा) के प्रवक्ता आनंद दुबे और भाजपा नेता विद्या ठाकुर ने भी पत्रकारों के प्रयासों की प्रशंसा की। भाजपा नेता अमरजीत मिश्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकार शामिल हुए। इस मौके पर उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह, हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे, अमित मिश्र, अमर त्रिपाठी, विनोद शेलार, डॉ. एन. एन. पांडेय,  एड. अखिलेश चौबे, पूर्व नगरसेवक विनोद मिश्र, कमलेश यादव, एड. इंद्रपाल सिंह, परमिंदर सिंह भामरा, दीपक ठाकुर, उदय प्रताप सिंह, योगेश वर्मा, संतोष सिंह, अनिल गलगली, गंगाराम जमनानी, अनुराग त्रिपाठी, सुनील मेहरोत्रा, अभय मिश्र, शैलेंद्र  श्रीवास्तव, विवेक अग्रवाल, मनसे सचिव वागीश सारस्वत, पुलिस विभाग से डीसीपी आनंद भोईटे और स्मिता पाटिल, सेवानिवृत्त एसीपी राजन घुले, और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कुमार पन्हाले, ज्योति भोपले, रवींद्र पाटिल, और हृदय मिश्र की उपस्थिति गरिमामय रही। लोकगायक सुरेश शुक्ल की संगीतमय प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पीवीएस के अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्र, सलाहकार सुनील सिंह और महासचिव अजय सिंह ने बनारसी गमछा देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ पत्रकार भानुप्रकाश मिश्र, समीउल्लाह खान, धर्मेंद्र पांडेय,आलम पठान, मुरारी सिंह, वसीम हैदर, विक्रम जादव, अब्दुल चौधरी, तुफैल खान, देवांश मिश्र, युवराज सिंह और अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

यह सम्मेलन न केवल पत्रकारों के लिए एक स्नेहपूर्ण मेलजोल का अवसर था, बल्कि पत्रकारिता के नए आयामों पर चर्चा और उत्साह का केंद्र भी बना।