Wednesday, 16 May 2018

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश धर्माधिकारी का साकीनाका में हुआ सार्वजनिक अभिनंदन

पारिवारिक सदस्य और रिश्तेदारों की उपस्थिती के बीच और साकीनाका विभाग के आम लोग और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के आर्शीवाद से साकीनाका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश धर्माधिकारी का सार्वजनिक अभिनंदन किया गया।

साकीनाका स्थित चक्र हॉटेल में साकीनाका पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश धर्माधिकारी के सफल 3 वर्ष उपरांत पंचशील महिला मंडल, अथक सेवा संघ, काजूपाडा विकास मंच और पंचशील निर्मित सेवा सहकारी संस्था द्वारा आयोजित सार्वजनिक अभिनंदन कार्यक्रम में भारी भीड़ से व्याप्त सभागार में त्रिलोकी प्रसाद और मंडली का गजल और गाने का आनंद लिया गया।  इंडिया न्युज वन के जुबेर खान ने अविनाश धर्माधिकारी की कार्य पर बनाई 22 मिनट को शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। गत 3 वर्ष में एक पुलिस अधिकारी के तौर सर्वोत्तम कार्य कर सभी स्तर पर साकीनाका पुलिस स्टेशन का नाम ऊंचा करनेवाले वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश धर्माधिकारी का आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के हाथों सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत हुले, कांतीलाल धुमाळ, रमेश भालेकर और संतोष जाधव का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर 73 सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अविनाश धर्माधिकारी का सम्मान किया। अपने सार्वजनिक अभिनंदन पर बोलते हुए अविनाश धर्माधिकारी ने आयोजकों का आभार मानते हुए इसका पूरा श्रेय साकीनाका पुलिस को दिया इसे टीम वर्क होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि 3 वर्ष के पहले जब चार्ज लिया तबसे लेकर आजतक आम लोग और पुलिस के बीच बढ़ती खाई को दूर करते हुए सभीओं को एकत्र लाकर सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक के अलावा कानून और सुव्यवस्था बरकरार रखने के लिए दिन-रात परिश्रम लिया। साकीनाका पुलिस की हद में अपहरण,कत्ल, चोरी, बलात्कार, डकैती जैसे पंजीकृत अपराध मामलों में शत-प्रतिशत सफलता मिली और आरोपियों को दबोचने में टीम को यश प्राप्त हुआ। 

आयोजक सुभाष गायकवाड, मनाली गायकवाड, दिनेश मधुकुंटा, संतोष त्रिपाठी, दिनेश सिंह, राम साहू, फरीद खान, अशोक सिंह, बलवंत कुबल सहित गोल्ड मेडलिस्ट माधुरी गोणबरे, शुभ्रांशु दीक्षित, रवि नायर, देव शेट्टी, अफझल खान, डॉ जेनेट हेंड्रिक, सिस्टर बिबयाना, मोहम्मद अब्दुल कय्युम, इष्टदेव त्रिपाठी, अखिलेश तिवारी, देवदत्त भट्ट (बालासाहेब), बाबू बतेली, कैलास आगवणे, गुलशन खान, अफरोज शेख, प्रदीप विश्वकर्मा, पांडुरंग शेटके, किशोर ढमाल, सुनील यादव, एड वीरेंद्र दुबे, वजीर चांद मुल्ला, सुरेंद्र यादव, बाबा गायकवाड, अशोक पोळ, राजू मालुसरे, एड राजेश दाभोळकर, कुणाल संगोई, काका पावणकर, जगन्नाथ उदूगडे, अनिल उदूगडे, रत्नाकर शेट्टी, दिनेश पाल, बाळू मस्के, अवधूत शेलार, पांडुरंग पांगीरे, विनेश ढोले, प्रदीप बंड आदी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment