Wednesday, 26 April 2017

मुंबई मेट्रो 3 की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट वेबसाइट पर, एमएमआरडीए हैं जो नहीं मानती

कोई भी परियोजना अमल में लाते वक्त सरकार और प्राधिकरण विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाती हैं जिसमें परियोजना की पुरी जानकारी होती हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के जद्दोजहद के बाद मुंबई मेट्रो 3 की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट एमएमआरसीएल ने वेबसाईट पर अपलोड कर दी हैं लेकिन एमएमआरडीए प्रशासन ने अब तक इसे माना नहीं हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने दिनांक 3 फरवरी 2017 को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एमएमआरडीए आयुक्त यूपीएएस मदान और एमएमआरसीएल की प्रबंधकीय निदेशक अश्विनी भिडे को लिखित पत्र भेजकर मुंबई शहर में चल रही सभी परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट वेबसाईट पर अपलोड करने की मांग की थी। एमएमआरसीएल ने इस मांग को सकारात्मक तरीके से लेते हुए मुंबई मेट्रो 3 की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट वेबसाईट पर अपलोड की हैं। इससे अब घर बैठे आम नागरिक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को पढ़ और समझ सकता हैं। लेकिन इसके विपरित एमएमआरडीए प्रशासन ने अब तक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को वेबसाईट पर अपलोड नहीं किया हैं। अनिल गलगली का मानना हैं कि मुंबई के सभी परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जाती हैं लेकिन उसे आम लोगों को उपलब्ध नहीं कराया जाता हैं।इस रिपोर्ट के भारी रकम वसूली जाती हैं । ऐसे में इसतरह की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट वेबसाईट पर अपलोड की जाती हैं तो आम नागरिक इस परियोजना को अच्छी तरह से समझ सकते हैं और इसको लेकर फैला संभ्रम दूर होने में मदद मिल सकती हैं।  

No comments:

Post a Comment