Monday, 14 November 2016

रसीद देने में फेल हुई मनपा ने लिया हुआ चेक लौटाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली सभी व्यवहार चेक या कार्ड के जरिए करने की सलाह तो दे रहे हैं लेकिन अब तक इसतरह व्यवहार करने की कोई ख़ास और ठोस यंत्रणा तैयार नहीं हैं।  मुंबई मनपा ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली से लिया हुआ चेक अधिकृत रसीद न देने के चलते वापस लौटाया और सर्वर में तकनीकी बिगाड़ का कारण आगे किया।


आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली घाटकोपर एन वार्ड कार्यालय स्थित नागरी सुविधा केंद्र में रु 284/- अदा करने के लिए गए थे। वहां पर रु 500/- की नोट उनसे लेने से इनकार किया गया। उसके बाद गलगली ने जो चेक दिया जिसे स्वीकारा गया। लेकिन रसीद जनरेट होने में दिक्कत हो रही थी । करीब 40 मिनट के बाद गलगली को उनका चेक अधिकृत रसीद न देने पर वापस लौटाया गया। पूर्व उपनगर के सभी नागरी सुविधा केंद्र में यहीं अफरातफरी थी और जिस कंपनी को काम दिया गया था उस कंपनी का एक भी अधिकारी उपस्थित नहीं होने से कार्यरत कर्मचारी को जो लोग पैसे अदा करने आए थे उन्हें जबाब देते देते पसीने छूट गए। अनिल गलगली का मानना हैं कि नागरिक चेक से सभी तरह का व्यवहार करने के लिए तैयार हैं पर बार बार इसतरह की खामियों और गलतियों से समय की बर्बादी होगी। देश में सुचारू ढंग से इन खामियों को रोकने और लेन देन की यंत्रणा कार्यान्वित करने की ज़रुरत होने पर अनिल गलगली ने जोर दिया। 

No comments:

Post a Comment