पत्रकार विकास संघ का 17वां लिट्टी-चोखा स्नेह सम्मेलन संपन्न
संजय निरुपम: "असली पत्रकारिता अब गांव-कस्बे में हो रही है"
मुंबई: पत्रकार विकास संघ (पीवीएस) के तत्वावधान में 17वां लिट्टी-चोखा स्नेह सम्मेलन गोरेगांव पश्चिम स्थित ब्रह्मा-महेश मैदान में भव्य रूप से संपन्न हुआ। "दिल की बात, लिट्टी-चोखा" की थीम के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारों, साहित्यकारों, राजनेताओं, समाजसेवियों और पुलिसकर्मियों सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का जिक्र करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "असली पत्रकारिता अब गांव और कस्बों में हो रही है, जहां पत्रकार अपने जुनून के कारण जान की परवाह किए बिना सच्चाई उजागर कर रहे हैं।"
भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम पत्रकारों को तनावमुक्त होकर आपसी मेलजोल का अवसर प्रदान करते हैं। वहीं, पूर्व मंत्री और विधायक असलम शेख ने पीवीएस के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे अपनी पुरानी यादों से जोड़ा।
भाजपा नेता आचार्य पवन त्रिपाठी ने सम्मेलन को प्रयागराज के महाकुंभ से तुलना करते हुए इसे अद्वितीय बताया। शिवसेना (उबाठा) के प्रवक्ता आनंद दुबे और भाजपा नेता विद्या ठाकुर ने भी पत्रकारों के प्रयासों की प्रशंसा की। भाजपा नेता अमरजीत मिश्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकार शामिल हुए। इस मौके पर उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह, हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे, अमित मिश्र, अमर त्रिपाठी, विनोद शेलार, डॉ. एन. एन. पांडेय, एड. अखिलेश चौबे, पूर्व नगरसेवक विनोद मिश्र, कमलेश यादव, एड. इंद्रपाल सिंह, परमिंदर सिंह भामरा, दीपक ठाकुर, उदय प्रताप सिंह, योगेश वर्मा, संतोष सिंह, अनिल गलगली, गंगाराम जमनानी, अनुराग त्रिपाठी, सुनील मेहरोत्रा, अभय मिश्र, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विवेक अग्रवाल, मनसे सचिव वागीश सारस्वत, पुलिस विभाग से डीसीपी आनंद भोईटे और स्मिता पाटिल, सेवानिवृत्त एसीपी राजन घुले, और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कुमार पन्हाले, ज्योति भोपले, रवींद्र पाटिल, और हृदय मिश्र की उपस्थिति गरिमामय रही। लोकगायक सुरेश शुक्ल की संगीतमय प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पीवीएस के अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्र, सलाहकार सुनील सिंह और महासचिव अजय सिंह ने बनारसी गमछा देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ पत्रकार भानुप्रकाश मिश्र, समीउल्लाह खान, धर्मेंद्र पांडेय,आलम पठान, मुरारी सिंह, वसीम हैदर, विक्रम जादव, अब्दुल चौधरी, तुफैल खान, देवांश मिश्र, युवराज सिंह और अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
यह सम्मेलन न केवल पत्रकारों के लिए एक स्नेहपूर्ण मेलजोल का अवसर था, बल्कि पत्रकारिता के नए आयामों पर चर्चा और उत्साह का केंद्र भी बना।