Sunday, 9 March 2025

महिला दिवस के अवसर पर ‘सतत विकास लक्ष्य परिचय कार्यक्रम’ सफलतापूर्वक संपन्न

महिला दिवस के अवसर पर ‘सतत विकास लक्ष्य परिचय कार्यक्रम’ सफलतापूर्वक संपन्न

रुग्ण मित्र संचालित प्रसन्न फाउंडेशन और अनिद् य कोचिंग इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में ‘सतत विकास लक्ष्य परिचय कार्यक्रम’ का आयोजन चेंबूर सिंधी कैंप सोसायटी में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा अष्टीवकर और डॉ. छाया भटनागर ने किया था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, रुग्ण मित्र सामाजिक कार्यकर्ता विनोद साडविलकर और गणेश सानप उपस्थित रहे। मार्गदर्शक के रूप में सिद्धेश परब ने कार्यशाला को दिशा दी।

इस कार्यक्रम के तहत सरकारी योजनाओं और सेवाओं का प्राथमिक परिचय दिया गया। इसमें शिक्षा, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा, व्यवसाय और उद्यमिता, स्वास्थ्य और कल्याण, कृषि, ग्रामीण और पर्यावरण, सार्वजनिक सुरक्षा, कानून और न्याय, सामाजिक कल्याण और सशक्तिकरण, विज्ञान, आईटी, खेल, संस्कृति, कौशल विकास, रोजगार, यात्रा और पर्यटन जैसे विषयों को शामिल किया गया।

इस पहल का उद्देश्य युवा पीढ़ी और जरूरतमंद लोगों को सामाजिक संगठनों के माध्यम से कार्यशालाओं का आयोजन कर जागरूक करना है। इसके साथ ही सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत विभिन्न जिलों में सतत विकास लक्ष्यों को लागू करने के लिए परियोजना प्रबंधन, बजट और समन्वय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इस कार्यक्रम में अनिद् य कोचिंग इंस्टिट्यूट की दीपाली पवार, पूर्वी गायकवाड़, रेणु गुप्ता, आर्या केसर, लक्ष रामास्वामी, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। साथ ही रुग्ण मित्र साथी संस्थान के रमेश चव्हाण, प्रज्वला इंगले, शांताराम मोरे, किरण गिरकर, चारुदत्त पावसकर, हेमलता गाडेकर, श्रीविद्या सरवणकर, गोविंद मोरे, हर्षल जाधव, जयकिशन डुलगच, महेंद्र पवार, कमलेश सालकर, मनीषा साडविलकर, पूजा निकाळजे, प्रकाश राणे, किरण सालवे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment