Tuesday, 17 December 2024

उत्तर प्रदेश विधानसभा में पत्रकारों के लिए बना आधुनिक सुविधायुक्त प्रेस रूम

उत्तर प्रदेश विधानसभा में पत्रकारों के लिए बना आधुनिक सुविधायुक्त प्रेस रूम

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा में पत्रकारों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवीन प्रेस रूम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष  सतीश महाना ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि विधानसभा के प्रेस रूम को अब पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पत्रकारों के लिए फ्री वाई-फाई, मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग स्टेशन, सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग, और टीवी जैसी तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

प्रेस रूम में बैठने के लिए फोर शीटर और सिंगल शीटर सोफा, दो राउंड टेबल, और 40 रिवॉल्विंग चेयर के साथ यू-शेप टेबल बनाया गया है, जहां हर स्थान पर चार्जिंग की सुविधा है। इसके अलावा, एक अतिरिक्त कक्ष में रेफ्रिजरेटर, आधुनिक शौचालय, और पेंट्री एरिया की भी व्यवस्था की गई है।

हेमंत तिवारी ने कहा कि वर्षों पुराना प्रेस रूम अब पूरी तरह से सुविधाजनक और कार्यशील बन चुका है। उन्होंने इन सुविधाओं के लिए योगी सरकार और विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment