Wednesday, 22 February 2017

आमिर खान की वोटिंग का पाखंड

फिल्म अभिनेता आमिर खान ने मुंबई मनपा चुनाव के मद्देनजर  मुंबई फर्स्ट नाम से विज्ञापन तो जारी कर आम जनमानस को वोटिंग करने कि अपील तो की लेकिन खुद वोटिंग नहीं की। खान की वोटिंग का पाखंड पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने नाराजगी जताई।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने आमिर खान सहित मुंबई फर्स्ट और महाराष्ट्र चुनाव आयोग को किए ट्वीट में सवाल किया हैं कि क्यों,वोट नहीं डाला? फिर इतने बड़े विज्ञापन का क्या तुक था। अनिल गलगली ने खान को लताड़ते हुए इसे राजनीति से प्रेरित विज्ञापन बताते हुए कहा कि वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग काफी सक्रिय था। सोशल साइट पर भी आम लोग भी वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयासरत थे। ऐसे में एक एनजीओ अचानक वोटिंग के दिन ही करोड़ों रुपए विज्ञापन पर खर्च करती हैं, यह बात जितनी सरल और पारदर्शक दिख रही हैं। उससे भी अधिक जटिल और जाँच का विषय होने की बात अनिल गलगली ने कही।।

No comments:

Post a Comment