Tuesday, 27 January 2026

गायिका अंजली भारती के आपत्तिजनक बयान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग

गायिका अंजली भारती के आपत्तिजनक बयान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग


गायिका अंजली भारती द्वारा बलात्कार जैसे अत्यंत संवेदनशील और गंभीर विषय पर सार्वजनिक रूप से की गई आपत्तिजनक, अपमानजनक एवं अवमानकारक टिप्पणी को लेकर सहार पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।


शिकायतकर्ता हरप्रीत सरबजीत सिंह संधू ने सहार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को दिए गए अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि गायिका अंजली भारती ने सार्वजनिक मंच/माध्यम के माध्यम से बलात्कार जैसे जघन्य अपराध विषय पर टिप्पणी करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस की धर्मपत्नी मा. अमृता फडणवीस के संबंध में अत्यंत अशोभनीय, आपत्तिजनक एवं अपमानजनक वक्तव्य दिया है।

शिकायत में कहा गया है कि इस प्रकार का बयान न केवल एक महिला की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुँचाने वाला है, बल्कि समस्त महिला समाज की गरिमा पर आघात करता है। ऐसे गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील वक्तव्य समाज में गलत संदेश फैलाने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति को भी प्रभावित कर सकते हैं।


शिकायतकर्ता ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्रचलित कानूनों के अंतर्गत तत्काल संज्ञान लेकर कठोर एवं विधिसम्मत कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के घृणास्पद और समाजविरोधी बयान देने का साहस न कर सके। पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष, त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की अपेक्षा जताई गई है।

No comments:

Post a Comment