Thursday, 18 December 2025

भगवती नरसिंह दुबे की चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रद्धा व भक्ति का भव्य संगम

भगवती नरसिंह दुबे की चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रद्धा व भक्ति का भव्य संगम

कई विशिष्टजनों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

अपनी बगिया के फूलों को प्रेम और एकता रूपी माला में स्नेह से पिरोकर रखने वाली स्वर्गीय भगवती नरसिंह दुबे की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिवसीय श्री अखंड हरिकीर्तन (अष्टयाम), श्रद्धांजलि सभा, भजन संध्या एवं महाप्रसाद भंडारे का भव्य आयोजन किया गया।

दुबे परिवार की ओर से नालासोपारा पूर्व स्थित दुबे इस्टेट परिसर में आयोजित इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ 16 दिसंबर को सुबह 10 बजे श्री अखंड हरिकीर्तन के साथ हुआ। यह कीर्तन निरंतर दूसरे दिन बुधवार को पूर्णाहुति, पूजन, हवन एवं आरती के उपरांत संपन्न हुआ।

इसके पश्चात सायं 5 बजे से श्रद्धांजलि सभा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित भजन गायक कलाकारों ने अपने सुमधुर स्वरों से संगीतमय भजनों की प्रस्तुति कर स्वर्गीय माताजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान महाप्रसाद भंडारे का भी भव्य आयोजन किया गया, जो देर रात तक अनवरत चलता रहा।

यह आयोजन श्यामसुंदर नरसिंह दुबे, डॉ. ओमप्रकाश नरसिंह दुबे, श्रीमती उषा शैलेश दुबे, जयप्रकाश नरसिंह दुबे, श्रीमती आशा अवधेश दुबे, नरेश नरसिंह दुबे सहित संपूर्ण दुबे परिवार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रमेश दुबे, कृपाशंकर सिंह, नालासोपारा विधायक राजन नाईक, वसई विधायक स्नेहा दुबे पंडित, दैनिक नवभारत के संपादक बृजमोहन पांडे सहित अशोक लेलैंड एवं टोयोटा के भूतपूर्व जनरल मैनेजर दिनेशचंद्र उपाध्याय, ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के महासचिव देवेंद्र तिवारी, भारतीय सद्विचार मंच के डॉ. हृदयनारायण मिश्रा, डॉ. शिवश्याम तिवारी, पंकज मिश्रा, रमेश मिश्रा, अनुराग त्रिपाठी, अनिल गलगली, उदयप्रताप सिंह, उत्तर भारतीय संघ के संजय सिंह, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे सहित पालघर, ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई, वापी, दमन, सिलवासा एवं सूरत से आए समाज के अनेक लब्धप्रतिष्ठित मान्यवरों ने सहभाग लेकर माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अखंड हरिकीर्तन में 85 से अधिक गायक एवं वादकों ने सहभाग लिया, वहीं भजन संध्या में आरोही प्रभुदेसाई, नीरज तिवारी, हुकुम प्रजापति, मदन काजळे, प्रियंका मौर्य, अरुण सिंह सहित विख्यात गायकों ने 16 वादकों से समृद्ध वाद्यवृंद के साथ भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

No comments:

Post a Comment