Monday, 29 September 2025

सेवा पखवाड़ा में रीता सिंह फाउंडेशन का ‘नमो नेत्र संजीवनी अभियान’ एवं रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

सेवा पखवाड़ा में रीता सिंह फाउंडेशन का ‘नमो नेत्र संजीवनी अभियान’ एवं रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत रीता सिंह फाउंडेशन द्वारा रविवार की देर शाम दिंडोशी (पूर्व) के तानाजी नगर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर एवं नमो नेत्र संजीवनी अभियान (विशाल नेत्र शिविर) का सफल आयोजन किया गया।

इस शिविर में 128 लोगों ने रक्तदान किया, 1,380 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया तथा 200 से अधिक जरूरतमंदों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु कूपन प्रदान किए गए। इसके अलावा जरूरतमंदों को मुफ्त मल्टीविटामिन, विटामिन C, B और आयरन की दवाइयाँ भी वितरित की गईं। शिविर में ब्रह्मकुमारीज हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने सेवाएँ दीं।

यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अनुशंसा, विधायक राजहंस सिंह एवं भाजपा मुंबई अध्यक्ष अमित साटम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

आरटीआई विशेषज्ञ, वरिष्ठ पत्रकार एवं ‘अग्निशिला’ के संपादक अनिल गलगली की गरिमामयी उपस्थिति ने सभी कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया। 

इस सेवा कार्य को सफल बनाने हेतु रीता सिंह फाउंडेशन के समर्पित कार्यकर्ता, तानाजी नगर मंडल अध्यक्ष रामकुमार पांडे, महामंत्री जे. पी. सिंह, महामंत्री अरविंद, महिला एवं युवा पदाधिकारी तथा अन्य सभी सहयोगियों ने विशेष परिश्रम किया।

इस मौके पर राजन सिंह, सरबजीत सिंह, आनंद सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Friday, 26 September 2025

मुलुंड में ‘विवेक प्रेरणा अध्ययनिका’ का भव्य शुभारंभ

मुलुंड में ‘विवेक प्रेरणा अध्ययनिका’ का भव्य शुभारंभ

आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसी उच्चस्तरीय परीक्षाओं की तैयारी हेतु विद्यार्थियों को मिलेगा निःशुल्क मार्गदर्शन

युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और करियर निर्माण को ध्यान में रखते हुए पूर्व सांसद मनोज कोटक के मार्गदर्शन तथा प्रख्यात करियर काउंसलर व्रज पटेल के नेतृत्व में “युवक प्रेरणा फाउंडेशन” और “महर्षि दयानंद फाउंडेशन आईएएस अकादमी” के संयुक्त उपक्रम के रूप में ‘विवेक प्रेरणा अध्ययनिका’ का शुभारंभ मुलुंड (पश्चिम) स्थित बी.एम.सी. मार्केट बिल्डिंग, त्रिदेव टॉवर के समीप भक्ति मार्ग पर किया गया।

इस अवसर पर महाराष्ट्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण एवं चाणक्य मंडल परिवार के संस्थापक, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अविनाश धर्माधिकारी ने संयुक्त रूप से अध्ययनिका का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विधायक मिहिर कोटेचा, टी-वार्ड की सहायक आयुक्त योगिता कोल्हे, अनिल गलगली, अनिल त्रिवेदी, उदय प्रताप सिंह, प्रकाश बाल जोशी, प्रकाश गंगाधरे, बिंदू त्रिवेदी, जयप्रकाश सिंह और सामाजिक क्षेत्र के अग्रणी, पत्रकार व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अध्ययनिका में 10,000 से अधिक पुस्तकों का समृद्ध संग्रह, विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क I.Q. व अभिक्षमता परीक्षण, करियर काउंसलिंग एवं कोचिंग सुविधा उपलब्ध हैI 

UPSC, MPSC, बैंकिंग, रेलवे, डिफेंस, नीट, IIT-JEE, CA, CS, MBA, LLB, GMAT आदि परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवश्यक मार्गदर्शन इस अध्ययनिका का उद्देश्य है। मध्यमवर्गीय परिवारों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को महंगी फीस का बोझ न उठाना पड़े और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मार्गदर्शन व अध्ययन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध हो।

सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी अविनाश धर्माधिकारी ने कहा कि के युग में प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से केवल करियर ही नहीं, बल्कि देशसेवा का भी मार्ग प्रशस्त होता है। लेकिन गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और अध्ययन सामग्री की कमी के कारण अनेक होनहार विद्यार्थी पिछड़ जाते हैं। ‘विवेक प्रेरणा अध्ययनिका’ जैसे उपक्रम विद्यार्थियों को दिशा देंगे और उनमें आत्मविश्वास जगाएँगे। यह स्थान केवल वाचनालय नहीं, बल्कि युवाओं के सपनों को साकार करने का प्रेरणास्थल बनेगा।”

Monday, 8 September 2025

वरिष्ठ उत्तर भारतीय नेता जयप्रकाश बब्बन सिंह का 70वां जन्मदिन विलेपार्ले में धूमधाम से संपन्न

वरिष्ठ उत्तर भारतीय नेता जयप्रकाश बब्बन सिंह का 70वां जन्मदिन विलेपार्ले में धूमधाम से संपन्न

वरिष्ठ उत्तर भारतीय नेता जयप्रकाश बब्बन सिंह का 70वां जन्मदिन विलेपार्ले में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, भवन निर्माता देवेश ठाकुर, रवि सिंह, अमर बहादुर सिंह, ओपी सिंह, यतीश सिंह, शिवशंकर सिंह, उग्रसेन सिंह, जगदीश सिंह, एड. जेडी सिंह, आजाद सिंह, दिनेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, देवी सिंह और विकास सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित रहकर बधाई दी।

सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े मान्यवर, मित्रगण एवं शुभचिंतक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुँचते रहे।