प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत रीता सिंह फाउंडेशन द्वारा रविवार की देर शाम दिंडोशी (पूर्व) के तानाजी नगर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर एवं नमो नेत्र संजीवनी अभियान (विशाल नेत्र शिविर) का सफल आयोजन किया गया।
इस शिविर में 128 लोगों ने रक्तदान किया, 1,380 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया तथा 200 से अधिक जरूरतमंदों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु कूपन प्रदान किए गए। इसके अलावा जरूरतमंदों को मुफ्त मल्टीविटामिन, विटामिन C, B और आयरन की दवाइयाँ भी वितरित की गईं। शिविर में ब्रह्मकुमारीज हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने सेवाएँ दीं।
यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अनुशंसा, विधायक राजहंस सिंह एवं भाजपा मुंबई अध्यक्ष अमित साटम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
आरटीआई विशेषज्ञ, वरिष्ठ पत्रकार एवं ‘अग्निशिला’ के संपादक अनिल गलगली की गरिमामयी उपस्थिति ने सभी कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस सेवा कार्य को सफल बनाने हेतु रीता सिंह फाउंडेशन के समर्पित कार्यकर्ता, तानाजी नगर मंडल अध्यक्ष रामकुमार पांडे, महामंत्री जे. पी. सिंह, महामंत्री अरविंद, महिला एवं युवा पदाधिकारी तथा अन्य सभी सहयोगियों ने विशेष परिश्रम किया।
इस मौके पर राजन सिंह, सरबजीत सिंह, आनंद सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।