Friday, 26 September 2025

मुलुंड में ‘विवेक प्रेरणा अध्ययनिका’ का भव्य शुभारंभ

मुलुंड में ‘विवेक प्रेरणा अध्ययनिका’ का भव्य शुभारंभ

आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसी उच्चस्तरीय परीक्षाओं की तैयारी हेतु विद्यार्थियों को मिलेगा निःशुल्क मार्गदर्शन

युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और करियर निर्माण को ध्यान में रखते हुए पूर्व सांसद मनोज कोटक के मार्गदर्शन तथा प्रख्यात करियर काउंसलर व्रज पटेल के नेतृत्व में “युवक प्रेरणा फाउंडेशन” और “महर्षि दयानंद फाउंडेशन आईएएस अकादमी” के संयुक्त उपक्रम के रूप में ‘विवेक प्रेरणा अध्ययनिका’ का शुभारंभ मुलुंड (पश्चिम) स्थित बी.एम.सी. मार्केट बिल्डिंग, त्रिदेव टॉवर के समीप भक्ति मार्ग पर किया गया।

इस अवसर पर महाराष्ट्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण एवं चाणक्य मंडल परिवार के संस्थापक, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अविनाश धर्माधिकारी ने संयुक्त रूप से अध्ययनिका का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विधायक मिहिर कोटेचा, टी-वार्ड की सहायक आयुक्त योगिता कोल्हे, अनिल गलगली, अनिल त्रिवेदी, उदय प्रताप सिंह, प्रकाश बाल जोशी, प्रकाश गंगाधरे, बिंदू त्रिवेदी, जयप्रकाश सिंह और सामाजिक क्षेत्र के अग्रणी, पत्रकार व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अध्ययनिका में 10,000 से अधिक पुस्तकों का समृद्ध संग्रह, विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क I.Q. व अभिक्षमता परीक्षण, करियर काउंसलिंग एवं कोचिंग सुविधा उपलब्ध हैI 

UPSC, MPSC, बैंकिंग, रेलवे, डिफेंस, नीट, IIT-JEE, CA, CS, MBA, LLB, GMAT आदि परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवश्यक मार्गदर्शन इस अध्ययनिका का उद्देश्य है। मध्यमवर्गीय परिवारों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को महंगी फीस का बोझ न उठाना पड़े और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मार्गदर्शन व अध्ययन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध हो।

सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी अविनाश धर्माधिकारी ने कहा कि के युग में प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से केवल करियर ही नहीं, बल्कि देशसेवा का भी मार्ग प्रशस्त होता है। लेकिन गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और अध्ययन सामग्री की कमी के कारण अनेक होनहार विद्यार्थी पिछड़ जाते हैं। ‘विवेक प्रेरणा अध्ययनिका’ जैसे उपक्रम विद्यार्थियों को दिशा देंगे और उनमें आत्मविश्वास जगाएँगे। यह स्थान केवल वाचनालय नहीं, बल्कि युवाओं के सपनों को साकार करने का प्रेरणास्थल बनेगा।”

No comments:

Post a Comment